किस लेवल्स के ऊपर निफ्टी और बैंक निफ्टी का टिकना जरूरी? अनिल सिंघवी ने दिया जवाब

AI Market Data: बाजार की गतिविधियों में कल FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 6,800 करोड़ रुपए की खरीदारी की. घरेलू फंड्स ने लगातार 30वें दिन 4,100 करोड़ रुपए का निवेश किया. प्राइमरी मार्केट में भी हलचल तेज है. आज से Shreeji Shipping, Gem Aromatics, Vikram Solar और Patel Retail के IPO खुल रहे हैं. इसके अलावा Bluestone Jewellery की आज लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 517 रुपए है. सरकारी मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST रिफॉर्म पर मंत्रियों और अर्थशास्त्रियों संग अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर्स में तेज रिफॉर्म के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

आज के बड़े सवाल

1. रूस-यूक्रेन युद्ध से आने वाली है Good News?

2. FIIs की खरीदारी मजबूती की या मजबूरी की?

3. किस लेवल्स के ऊपर निफ्टी और बैंक निफ्टी टिकना जरूरी?

4. मार्केट ‘Buy On Dips’ या ‘Sell On Rise’?

5. क्या आज मिड-स्मॉलकैप में हैं खरीदारी के मौके?

रूस-यूक्रेन युद्ध से आने वाली है Good News?

अमेरिका में क्या हुआ?

– ट्रंप की जेलेंस्की और यूरोप के नेताओं के साथ बैठक

– यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई: ट्रंप

– जेलेंस्की और पुतिन के बीच बातचीत कराने की कोशिश करेंगे: ट्रंप

– रूस का बयान, ‘यूक्रेन में NATO सैनिकों की तैनाती मंजूर नहीं’

– ट्रंप ने कहा NATO मेंबर नहीं होने पर भी यूक्रेन को अमेरिका सुरक्षा देता रहेगा

– ट्रंप ने कहा ‘युद्ध खत्म होगा लेकिन कब, ये पता नहीं’

– जेलेंस्की ने कहा ‘यूक्रेन नहीं देगा रूस को कोई जमीन’

AI MARKET DATA, Anil’s Insights

Q1- मार्केट के big data क्या हैं?

– निफ्टी, बैंक निफ्टी लगातार तीन दिनों से हरे निशान में बंद

– निफ्टी, बैंक निफ्टी में लगातार तीन दिनों से higher high, higher low बना

– निफ्टी कल 25000 के ऊपर इंट्राडे में तीन हफ्तों की ऊंचाई पर

– लगातार पांच दिनों से निफ्टी ने बनाया higher low, निचले स्तरों पर मजबूती का संकेत

– निफ्टी 10 दिनों के इंट्राडे हाई और तीन हफ्तों के क्लोजिंग हाई के ऊपर हुआ बंद

– 50 दिनों में निफ्टी 1330 पॉइंट यानि 5% गिरा

– पिछले 6 सेशन में नुकसान की 50% भरपाई की

– बैंक निफ्टी ने लगातार 5वें दिन higher low बनाया

– बैंक निफ्टी 8 दिनों के इंट्राडे हाई के ऊपर बंद हुआ

– HDFC Bank भी 8 दिनों के हाई के ऊपर हुआ बंद

– निफ्टी में 14%, बैंक निफ्टी में 29% का वेटेज

– ICICI Bank ने 17 दिनों बाद बनाया higher high, higher low

– निफ्टी में 9.5%, बैंक निफ्टी में 26.5% का वेटेज

– पिछले 6 दिनों से Reliance tight रेंज में, कल भी पार नहीं की

– निफ्टी ऑटो इंडेक्स 9 महीनों की ऊंचाई पर

– Maruti, Hyundai, TVS, M&M, Eicher ने बनाए नए लाइफ हाई

Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?

– DIIs की 31 जनवरी के बाद पहली बार लगातार 30 दिन खरीदारी

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 9.7%

– 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 12 दिन इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन में 10% से नीचे

– FIIs ने 8 अगस्त की Bharti का ब्लॉक डील छोड़ दें तो 18 दिनों बाद कैश में खरीदारी की

– 19 जून के बाद पहली बार FIIs ने कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स में एकसाथ खरीदारी की

Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?

– डाओ तीन हफ्तों की ऊंचाई के पास

– कच्चा तेल 10 हफ्तों के निचले स्तरों पर, $66 के करीब

– इस महीने कच्चे तेल के भाव अब तक 10% गिरे

– जिंक और एल्युमीनियम दो हफ्तों के निचले स्तर पर

– कॉफी वायदा दो महीनों की ऊंचाई पर

FIIs की खरीदारी मजबूती या मजबूरी की?

– कैश में खरीदारी का आंकड़ा लेकिन बेहद छोटा

– स्टॉक फ्यूचर्स में की दमदार खरीदारी

– निफ्टी फ्यूचर्स में हुई शॉर्टकवरिंग

– FIIs ने खरीदा तो है लेकिन पूरे मन से नहीं

– ज्यादा दमदार खरीदारी तो घरेलू फंड्स की

– आज FIIs के डाटा होंगे ज्यादा अहम

किस लेवल्स के ऊपर टिकना जरूरी?

– निफ्टी 25025, बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी मजबूती

– अब निफ्टी के लिए 24625-24765 मजबूत सपोर्ट जोन

– बैंक निफ्टी पर 55050-55225 मजबूत सपोर्ट जोन

– जब तक 25025 के ऊपर बंद ना हों, दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके

– मार्केट स्टेबल रहेंगे, ऐसे में मिड-स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा मजबूती की उम्मीद

 

Read More at www.zeebiz.com