कैसा था ISS पर Indian को देखकर लोगों का रिएक्शन? पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से पूछा ये सवाल

Shubhanshu Shukla Meets PM Modi: दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने खुलकर मिशन से जुड़ी चीजों पर चर्चा की। शुभांशु शुक्ला ने पीएम को ये भी बताया कि स्पेस स्टेशन पर उनको किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनकी कहना है कि हमारे लिए एक चुनौती होती है कि कम जगह में ज्यादा से ज्यादा कैलोरी और पोषक तत्व पैक करने होते हैं। हालांकि, शुभांशु शुक्ला ने बताया कि स्पेस स्टेशन पर खाने की समस्या से निपटने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने उनको दिए होमवर्क के बारे में भी बात की।

अंतरिक्ष स्टेशन पर क्या है सबसे बड़ी समस्या?

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि ‘अंतरिक्ष स्टेशन पर सबसे बड़ी चुनौती खाना है। दरअसल, वहां पर जगह कम होती है। हालांकि, इसके लिए भी हर तरह से प्रयोग किए जा रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि एक डिश में पानी डालकर छोड़ने से कुछ खाने के सामान करीब 8 दिन में अंकुरित होने शुरू हो जाते हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: शुभांशु अब पृथ्वी पर 7 दिन इस प्रक्रिया से गुजरेंगे, ISRO ने इस मिशन पर क्यों खर्च किए 550 करोड़?

पीएम ने पूछा- कैसे था लोगों का रिएक्शन?

पीएम ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से पूछा कि ISS में किसी इंडियन को देखकर वहां के लोगों का क्या रिएक्शन था? इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं जहां भी गया, जिससे भी मिला, सभी मुझसे मिलकर बहुत खुश हुए। सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी को वहां पर पता था कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में बेहतर कर रहा है।’ शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा कि ‘सभी को गगनयान के बारे में जानना था, वे इसे लेकर उत्साहित थे। वहां मुझसे पूछा जाता था कि आपका मिशन कब शुरू होगा।’

इसके अलावा, पीएम ने शुभांशु शुक्ला से कहा कि ‘जो होमवर्क दिया था, उसका क्या प्रोग्रेस रहा? इस पर शुभांशु ने कहा कि ‘सर उसका प्रोग्रेस काफी अच्छा है। लोग भी मुझे इस बात पर छेड़ते थे कि तुम्हारे पीएम ने तुम्हें होमवर्क दिया है।’

ये भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला के धरती पर पहुंचते ही खुशी से रो पड़ीं मां, केक काटकर मनाया जश्न

Read More at hindi.news24online.com