एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, KKR के लिए खेलने वाले इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को मिला मौका

एशिया कप (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। लेकिन फैंस को 14 सितंबर का इंतजार है। इस दिन भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में मैच खेला जाना है। ये मैच एशिया कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला कहा जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। सलमान अली आगा की कप्तानी में पाक टीम इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए उतरेगी। पाकिस्तान की स्क्वाड में पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का स्थान नहीं मिला है। लेकिन यहां पर हम आपको केकेआर के एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया है।

Asia Cup 2025 की पाक स्क्वाड में KKR के खिलाड़ी को मिली जगह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पार्टिसिपेट करने वाली टीम का ऐलान किया है। सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट को खेलने उतरेगी। इस स्क्वाड में केकेआर फ्रैंचाइजी के एक खिलाड़ी को स्थान मिला है। बता दें, यहां पर हम आईपीएल में खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान टीम के युवा खिलाड़ी सुफियान मुकीम को एशिया कप की स्क्वाड में पीसीबी ने जगह दी है। सुफियान मुकीम इंटरनेशनल लीग टी-20 टीम में अबू धाबी नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। ये फ्रैंचाइजी भी केकेआर के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला के स्वामित्व वाली फ्रैंचाइजी है। जिसके चलते ये केकेआर की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। इस फ्रैंचाइजी में चुने गए सुफियान मुकीम को पाक टीम में स्थान मिला है।

शाहीन-राउफ से नहीं, बल्कि इस गेंदबाज से डरी बैठी हैं टीम इंडिया, अकेले दम पर कर सकता भारत को एशिया कप से बाहर

स्पिन के जाल में फँसाने के लिए सुफियान मुकीम हैं तैयार

पाकिस्तान के स्पिनर खिलाड़ी सुफियान मुकीम को चुतराई से विकेट निकालने के लिए जाना जाता है। सेलेक्टर्स ने खिलाड़ी को एशिया कप की स्क्वाड में इसी के चलते स्थान दिया है। गेंदबाज के करियर के बारे में बात करें, तो वो पाकिस्तान टीम के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेल चुके हैं। सुफियान मुकीम ने पाक टीम के लिए 13 मैच खेले हैं, इस दौरान गेंदबाज ने 21 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 4 वनडे मैचों में वो 8 विकेट भी ले चुके हैं।

पाकिस्तान बोर्ड ने दो दिग्गजों को किया टीम से बाहर

एशिया कप 2025 की स्क्वाड में पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम बाहर है। सेलेक्टर्स ने दोनों खिलाड़ियों को स्लो खेलने के चलते टीम से बाहर किया है। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दोनों दिग्गजों का अब टी-20 में वापसी करना मुश्किल है। सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम 12 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज करेगी। पाक टीम को एशिया कप में ओमान के साथ पहला मैच खेलना है।

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड –

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पाकिस्तान बनाम ओमान 12 सितंबर दुबई
पाकिस्तान बनाम भारत 14 सितंबर दुबई
पाकिस्तान बनाम यूएई 17 सितंबर दुबई

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी

Read More at hindi.cricketaddictor.com