WhatsApp अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है. मैसेज और वीडियो कॉल आदि के लिए मेटा के स्वामित्व वाली यह ऐप लोगों की पहली पसंद है. अब WhatsApp के जरिए कॉलिंग को और भी मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने तीन नए फीचर्स जारी किए हैं. ये फीचर्स पर्सनल कॉल के साथ-साथ वीडियो कॉल मीटिंग्स को भी आसान बना देंगे. दुनियाभर में इन फीचर्स को जारी किया गया है और धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा रहे हैं.
WhatsApp में आए ये तीन नए फीचर्स
शेड्यूल कॉल्स- अब यूजर्स WhatsApp में ग्रुप कॉल्स को शेड्यूल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि कोई यूजर्स अपने किसी कॉन्टैक्ट या किसी पूरे ग्रुप को वीडियो कॉल के लिए पहले से नोटिफिकेशन भेज सकता है.
इन-कॉल इंटरेक्शन टूल्स- दूसरा नया फीचर इन-कॉल इंटरेक्शन को लेकर है. इसका मतलब है कि अब WhatsApp यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान रिएक्शन दे सकेंगे. उदाहरण के लिए अगर कोई यूजर बोलना चाहता है तो वह वीडियो कॉल के दौरान हाथ उठा सकता है. इसी तरह वह बातचीत को बिना डिस्टर्ब किए कॉल के दौरान अपने रिएक्शन दे सकता है.
नया कॉल मैनेजमेंट- इन दो फीचर्स के साथ-साथ कंपनी ने कॉल्स टैब को भी अपडेट किया है. अब इसमें अपकमिंग कॉल्स, कॉल अटेंड करने वाले लोगों की लिस्ट और शेयरेबल्स कॉल लिंक्स का क्लियर व्यू मिलेगा. इसके साथ ही जब भी कोई शेयर किए गए लिंक से कॉल अटैंड करेगा तो कॉलर को इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
ये है WhatsApp की तैयारी
पर्सनल और वीडियो कॉल से जुड़े ये महत्वपूर्ण फीचर्स लाकर WhatsApp ने अपनी कमर कस ली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन फीचर्स के साथ कंपनी ने गूगल मीट, जूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे दूसरे वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म्स के साथ मुकाबले की तैयारी कर ली है. इन फीचर्स के आ जाने से WhatsApp अब पर्सनल और ग्रुप कॉल के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन मीटिंग के लिए भी लोगों की पहली पसंद बन सकती है.
Read More at www.abplive.com