Hyundai Motor India Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में 18 अगस्त को दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक की बढ़त दिखी। BSE पर कीमत 2460 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक चली गई। GST सिस्टम में होने जा रहे बदलावों के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स रेट्स में कटौती की संभावना से ऑटो शेयरों में खरीद बढ़ी। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर ने लिस्टिंग के बाद किसी एक दिन में पहली बार इतनी ज्यादा बढ़त दर्ज की है।
कारोबार बंद होने पर शेयर 8.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 2427.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। हुंडई मोटर इंडिया शेयर बाजारों में अक्टूबर 2024 में लिस्ट हुई थी। कंपनी का 27858.75 करोड़ रुपये का IPO 2.37 गुना भरा था। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
GST सिस्टम में हो रहा है बदलाव
GST सिस्टम में बदलाव के तहत अब केवल 2 स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखने की तैयारी है। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव है। लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत की स्पेशल रेट को लागू किया जा सकता है। नया GST सिस्टम इस साल दिवाली तक लागू हो सकता है। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार ने शुरुआती स्तर के टूव्हीलर्स, छोटी कारों और हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स पर GST दरों में भारी कटौती का प्रस्ताव रखा है। इस कदम से मिडिल क्लास के घरों पर बोझ कम हो सकता है, साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग को बढ़ावा मिल सकता है।
सूत्रों का कहना है कि फोर व्हीलर मैन्युफैक्चरर के लिए GST रेट्स की 2 कैटेगरी हो सकती हैं। 1200 cc से कम की कारों के लिए रेट 28% से घटाकर 18% की जा सकती है। वहीं 4 मीटर तक और 1200 cc तक पेट्रोल इंजन और 1500 cc तक डीजल इंजन वाले हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स के लिए भी इतनी ही रेट का प्रपोजल है।
3 महीनों में Hyundai Motor India शेयर 31 प्रतिशत चढ़ा
BSE के डेटा के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया का शेयर 3 महीनों में 30 प्रतिशत बढ़ा है। शेयर पर कवरेज करने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। 3 ने ‘होल्ड’ और 2 ने ‘सेल’ रेटिंग दी है। कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 1369.23 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 1489.65 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 16412.87 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 17344.23 करोड़ रुपये था। EBITDA 2185.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2340.3 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 13.3% पर आ गया, जो जून 2024 तिमाही में 13.5% था।
हुंडई मोटर इंडिया की जुलाई महीने में बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 60073 यूनिट पर आ गई। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 64563 गाड़ियां बेची थीं। डोमेस्टिक सेल्स 10 प्रतिशत गिरकर 43973 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले यह 49013 यूनिट थी। एक्सपोर्ट बढ़कर 16100 यूनिट्स पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 15550 यूनिट था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com