Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस समय दर्शकों का पसंदीदा सीरियल में से एक बना हुआ है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो के अपकमिंग एपिसोड में कई चौंकाने वाले मोड़ सामने आएंगे. जहां मौजूदा ट्रैक में, एक मां को आखिरकार अपनी बेटी का प्यार मिल गया है. मायरा, अभीरा एक दूसरे के साथ खुशी खुशी रह रहे हैं. वहीं अरमान को भी उसकी एक्स वाइफ ने माफ कर दिया है.
अंशुमन संग शादी करेगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा ने अंशुमन संग शादी करने का फैसला किया है. दोनों की कोर्ट वेडिंग जैसे-जैसे नजदीक आती है. हर कोई नर्वस हो जाता है कि कहानी कैसे अरमान और अभीरा को फिर से मिलवाएगी, क्योंकि हाल ही में अंशुमन का किरदार निभाने वाले राहुल शर्मा ने खुलासा किया था कि वह शो छोड़ रहे हैं.
अंशुमन की हार्ट अटैक से होगी मौत
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अंशुमान और अभिरा की शादी के जश्न के बीच, गोयनका और पोद्दार परिवार को एक बेहद दुखद खबर सुनने को मिलेगी. जी हां एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अंशुमन, अभीरा से अपनी शादी से ठीक पहले इस दुनिया को अलविदा कह देंगे. दरअसल अंशुमन और अभिरा एक कैफे में बैठे होंगे, जहां कॉफी पीने के बाद अंशुमान बेचैन हो जाएगा और बाद में उसकी मौत हो जाएगी. अंशुमन की मौत दिला का दौरा पड़ने से होगी. हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल रूप से कुछ कहा नहीं गया है.
फूट फूटकर रोती है अभीरा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में, अभीरा खुशी-खुशी कावेरी को बताती है कि उसने अरमान के प्रति अपनी कड़वाहट दूर कर दी है. साथ ही, अरमान भी विद्या को यह बात बताता है. विद्या जब यह सुनती है, तो वह दोबारा यह पूछती है. जिसपर अरमान कहता है कि अभीरा का मानना है कि मायरा को उसके मम्मी-पापा दोनों के प्यार की जरूरत है. हालांकि, विद्या अरमान और अभीरा के फिर से साथ होने की संभावना जताती है, जिससे अरमान बेचैन हो जाता है. दूसरी तरफ, ट्रैक अभीरा फूट-फूट कर रोने लगती है. उसे शादी करने से डर लग रहा है.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप, ऋतिक रोशन की फिल्म का कलेक्शन देख होगी हैरानी
यह भी पढ़ें- Gadar 3 से कटा अमीषा पटेल का पत्ता, सकीना की कास्टिंग पर गदर 3 के डायरेक्टर बोले- उनके किरदार के…
Read More at www.prabhatkhabar.com