Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से कांपी है। धर्मशाला में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि करीब साढ़े 9 बजे भूकंप के झटके लगे और 3 बार धरती हिली। हालांकि किसी तरह के जान और माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग झटके लगने से अपने घरों से बाहर निकल आए थे। बता दें कि कांगड़ा जिला भूकंप के मद्देनजर हिमाचल का सबसे संवेदनशील इलाका है। इस जिले में अकसर भूकंप के झटके लगते हैं।
EQ of M: 3.9, On: 18/08/2025 21:28:36 IST, Lat: 32.23 N, Long: 76.38 E, Depth: 10 Km, Location: Kangra, Himachal Pradesh.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/CUd026ek9m—विज्ञापन—— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 18, 2025
बीते दिन भी 2 राज्यों में आया था भूकंप
बता दें कि आज असम के नौगांव में भी 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया था। बीते दिन 17 अगस्त को राजस्थान के चुरु में 3.1 और सिक्किम में 2.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। धरती के नीचे जो 7 टेक्टॉनिक प्लेट्स हैं, वे जब आपस में टकराती हैं, तो निकलने वाली तरंगों का कंपन धरती को हिला देता है, जिसे भूकंप कहते हैं। जहां प्लेट्स टकराती हैं, उसके ऊपर बसे इलाकों में भूकंप तबाही मचा देते हैं। भूकंप के मद्देनजर पूरे देश को 5 जोन में बांटा गया है और हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य होने के चलते जोन 5 में आता है, जहां आए भूकंप बड़ी तबाही का कारण बन सकते हैं।
EQ of M: 4.9, On: 16/08/2025 23:05:03 IST, Lat: 36.83 N, Long: 71.01 E, Depth: 10 Km, Location: Afghanistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/6LNUE8mZAQ—विज्ञापन—— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 16, 2025
3 देशों में लगे थे भूकंप के झटके
बता दें कि शनिवार रात को अफगानिस्तान में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने इसे उथली गहराई में आया भूकंप बताया था। जापान और इंडोनेशिया के सुलावेसी में भी भूकंप के जोरदार झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी, लेकिन तीनों देशों में भूकंप से किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। बता दें कि रूस में हाल ही में 8 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने जापान समेत कई देशों में सुनामी ला दी थी और रूस-जापान में भयंकर तबाही मचाई थी।
Read More at hindi.news24online.com