Basti News: बस्ती में लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर पुलिस का एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार

बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले मजनुओं की दबंगई का मामला तुल पकड़ने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बहन को छेड़ने वाले मनचले के पास जब भाई शिकायत करने पहुंचा तो धारदार हथियार से उसकी तीन उंगली काट दी गई. इस मामले की जानकारी जैसे ही विश्व हिंदू महासंघ को हुई तो पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर मामले में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. 

पुलिस ने गिरफ्तार किए ये आरोपी

जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ही किशोरी से छेड़खानी करने वाले साहिल और उसके साथियों साजिद, निखिल, मोहम्मद साद, असलम और सद्दाम को बकरा काटने वाले चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी एसपी स्वर्णिमा सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक किशोरी से छेड़छाड़ करने फिर उलाहना देने गए उसके भाई पर जानलेवा हमला कर हाथ की उंगली काट देने का मामला सामने आया था. इसकी जांच कराई गई और आरोपियों को तुरंत अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है.

जानिए पूरा मामला क्या था?

बस्ती जनपद में एक मनचले की ऐसी करतूत सामने आई जिसे सुनने के बाद सबके होश पाख़्ता हो गए. मनचले ने पहले किशोरी से छेड़खानी की और जब इस बात की किशोरी के भाई ने शिकायत करनी चाही तो मनचले ने अपने परिजनों के साथ मिलकर धारदार हथियार से तीन उंगली काट कर अलग कर दी. 

घायल हालत में किशोरी के भाई को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ था इसलिए इस घटना के बाद की जानकारी होते ही हिंदूवादी संगठन सामने आ गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे.

लड़की के भाई पर आरोपी ने किया जानलेवा हमला

यह सनसनीखेज वारदात सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा गांव की है. पीड़ित युवक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले ही उसकी बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी और भाई ने उसे तोहफे के तौर पर जन्मभर उसकी रक्षा करने का वादा किया था.

उसी वादे को निभाने के लिए, जब अर्जुन को पता चला कि उसकी बहन से एक युवक आए दिन छेड़छाड़ कर रहा है, तो वह उससे शिकायत करने उसके घर चला गया. शिकायत सुनते ही आरोपी और उसके परिजन आग बबूला हो गए और उन्होंने गड़ासे जैसे धारदार हथियार से अर्जुन पर हमला कर दिया.

हमले में अर्जुन की तीन उंगलियां कटकर अलग हो गईं. गंभीर रूप से घायल अर्जुन को परिजन आनन-फानन में कटी उंगलियों के साथ अस्पताल लेकर पहुंचे. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. अर्जुन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. 

चौकी पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष

विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायल के परिजनों से बात की. इसके बाद कार्यवाही के लिए पूरे दल बल के साथ हिंदूवादी नेता अखिलेश सिंह असनहरा चौकी पहुंच गए, और कार्यवाही की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पांच आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. 

पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन से छेड़छाड़ करने वाला युवक मुस्लिम समुदाय का है, सिर्फ उलाहना देने मात्र से उसकी उंगली काट दी गई, जिला अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि दो समुदाय से मामला जुड़ा होने की वजह से मामला और भी संवेदनशील हो गया है. मगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई. उनके प्रदर्शन के पुलिस सख्त हुई और तत्काल एक्शन लिया.

Read More at www.abplive.com