VIDEO-बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और निर्देशक गुलजार आज मना रहे हैं 91वां जन्मदिन ,‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ से लेकर ‘चल छैयां छैयां ’ तक सुने गाने

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और निर्देशक गुलजार 18 अगस्त सोमवार को अपना 91वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर हम जानेंगे उनके शानदार गानों के बारे में। गुलजार ने बतौर गीतकार कई बेहतरीन गाने  लिखे, जो आज भी लोगों के जुबां पर हैं। गुलजार साहब द्वारा लिखे गए गीत क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी बड़े गौर से सुनते हैं? उनके शब्दों में वो जादू है, जो हर पीढ़ी को अपना दीवाना बना लेती हैं। इस मौके पर हम आपको बताएंगे उनके बेहतरीन गाने।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- 18 हज़ार एफिडेविट मिलने के बाद नहीं हुई कार्रवाई तो कौन भरोसा करेगा इलेक्शन कमीशन पर?

तुम आ गए हो नूर आ गया

यह गाना 1975 में आई फिल्म ‘आंधी’ का है, जिसमें संजीव कुमार और सुचित्रा सेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ‘तुम आ गए हो नूर आ गया’ गीत गुलजार द्वारा लिखा गया था और इसे आवाज दी थी लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने।

आने वाला पल जाने वाला है

पढ़ें :- हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’की कास्ट का फर्स्ट लुक जारी,फैंस का उत्साह और भी बढ़ा

ये गीत 1979 में आई फिल्म ‘गोलमाल’ का है। गुलजार द्वारा लिखे गए इस गाने को किशोर कुमार द्वारा गाया गया था। इसे आर डी बर्मन द्वारा कंपोज किया गया था।

तेरे बिना जिंदगी से सिकवा तो नहीं

यह गाना भी ‘आंधी’ फिल्म का है। इस गीत को आवाज दी थी लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने। यह गाना आज भी लोगों द्वारा गुनगुनाया जाता है।

पढ़ें :- Viral Video : सफारी में बोलेरो से बाहर झांकना 13 साल के बच्चे को पड़ा भारी, तेंदुए ने किया हमला

चल छैयां छैयां

मणिरत्नम के निर्देशन में साल 1998 में ‘दिल से’ फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में शाहरुख खान, मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। ‘चल छैंया छैंया छैंया छैंया’ गाना सपना अवस्थी सिंह और सुखविंदर सिंह द्वारा गया था। गुलजार साहब द्वारा लिखा गया यह गाना आज भी प्रसिद्ध है।

कजरा रे कजरा रे

अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘बंटी बबली’ फिल्म का गाना ‘कजरा रे कजरा रे’ काफी मशहूर हुआ था। इस गीत को अलिशा चिनाई, शंकर महादेवन और जावेद अली ने मिलकर गाया है।

पढ़ें :- VIDEO-कांस्टेबल सुहेल खान ने मंदिर में बनाई वीडियो, बैकग्राउंड साउंड में अल्लाह के सिवा कोई इबादत लायक नहीं , अब लाइन हाजिर

ऐ अजनबी

‘दिल से’ फिल्म का गाना ‘ऐ अजनबी’ भी गुलजार साहब द्वारा लिखा गया था। इस गीत को उदित नारायण और महालक्ष्मी ने आवाज दी थी।

नैना ठग लेंगे

साल 2006 अजय देवगन, सैफ अली खान और करीना कपूर अभिनीत ‘ओमकारा’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म का गाना ‘नैना ठग लेंगे’ गायक राहत फतेह अली खान द्वारा गया था।

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी

पढ़ें :- Video-बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बाबा रामदेव को लेकर बिगड़े बोल, कहा-रामदेउवा जिसके नाम पर कमा खा रहा है…

नसीरुद्दीन शाह और उर्मिला मातोंडकर अभिनीत ‘मासूम’ फिल्म का यह गाना ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’, जिसे अनूप घोषाल द्वारा गाया गया था। इसके अलावा इसे कंपोज आर डी बर्मन साहब ने किया था और लिखा गुलजार ने था।

Read More at hindi.pardaphash.com