अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच सोमवार को ओवल ऑफिस में मुलाकात होने वाली हैं। इस मुलाकात से पहले व्हाइट हाउस के अफसरों ने यूक्रेन अधिकारियों से पूछा था कि जेलेंस्की ट्रंप से मुलाकात के दौरान क्या पहने जाने के बारे में पूछा था। इसके बाद जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वह व्हाइट हाउस पहुंच गए। उन्होंने खुद की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें जेलेंस्की ब्लैक जैकेट पहने नजर जा रहे हैं। दरअसल, इससे पहले मार्च 2025 में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी। उस दौरान जेलेंस्की ने सैन्य सूट पहना हुआ था, जिसे देखकर ट्रंप नाराज हो गए थे।
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com