Ashok Leyland Stock Price: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 18 अगस्त को दिन में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। BSE पर शेयर की कीमत 52 वीक के फ्रेश हाई 132.80 रुपये तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 131.85 रुपये पर सेटल हुआ। GST सिस्टम में होने जा रहे बदलावों के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स रेट्स में कटौती की संभावना से ऑटो शेयरों में खरीद बढ़ी। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार ने शुरुआती स्तर के टूव्हीलर्स, छोटी कारों और हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स पर GST दरों में भारी कटौती का प्रस्ताव रखा है।
इस कदम से मिडिल क्लास के घरों पर बोझ कम हो सकता है, साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग को बढ़ावा मिल सकता है। GST सिस्टम में बदलाव के तहत अब केवल 2 स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखने की तैयारी है। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव है। लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत की स्पेशल रेट को लागू किया जा सकता है। नया GST सिस्टम इस साल दिवाली तक लागू हो सकता है।
जून तिमाही में मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़ा
Ashok Leyland के जून 2025 तिमाही के नतीजों के बाद एनालिस्ट इस शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.44 प्रतिशत बढ़कर 657.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 550.65 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 11,708.54 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही में 10,696.8 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 50 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल और लाइट कमर्शियल व्हीकल दोनों बाजारों में मिड-सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के अपने अनुमान को बरकरार रखा है। मार्जिन के सुधरकर वित्त वर्ष 2025 के 11.7% के स्तर से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म्स को शेयर से क्या उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने शेयर के लिए ₹150 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ “बाय” रेटिंग दी है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सभी सेगमेंट्स में मजबूत प्रदर्शन जारी है, रफ्तार बनी रहने की उम्मीद है। गोल्डमैन सैक्स ने अशोक लीलैंड के शेयर के लिए ₹140 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस और “बाय” रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026-2028 के लिए प्रति शेयर आय अनुमानों को 7% तक बढ़ा दिया है। सिटी ने भी इस शेयर को ₹140 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ “बाय” रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इंडस्ट्री में मौजूदा डिमांड कमजोर होने के बावजूद आउटलुक पॉजिटिव है। जेफरीज ने शेयर के लिए ₹120 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ “होल्ड” रेटिंग दी है। जेफरीज का मानना है कि जब तक ट्रकों की मांग में सुधार नहीं होता, तब तक शेयर में ज्यादा ग्रोथ की संभावना नहीं है।
अशोक लीलैंड के शेयर पर कवरेज देने वाले 43 एनालिस्ट्स में से 34 ने इसे “बाय” रेटिंग दी है। 6 ने इसे “होल्ड” रेटिंग और तीन ने “सेल” रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप 77400 करोड़ रुपये के पार चला गया है। कंपनी में 17 जुलाई 2025 तक प्रमोटर्स के पास 51.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com