GST की खबर से कौन से शेयर खरीदें? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिया जवाब

AI Market Data: पीएम मोदी ने कहा कि सरकार दिवाली से पहले जीएसटी में भारी कटौती करेगी. इस फैसले को लेकर 20 और 21 अगस्त को मंत्रियों का समूह (GoM) बैठक करेगा और 18–19 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने की संभावना है. माना जा रहा है कि टैक्स कटौती से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा और उपभोग में तेजी आएगी. पीएम मोदी ने बताया कि साल के अंत तक भारत के बाजार में मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स आ जाएंगी. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इसका असर किन स्टॉक्स में देखने को मिल सकता है. 

आज के बड़े सवाल

1. PM मोदी के ऐलान भरेंगे बाजार में जोश?

2. GST की खबर से कौनसे शेयर खरीदें?

3. ट्रंप-पुतिन की मीटिंग में क्या है पॉजिटिव?

4. बाजार के लिए क्या है तेजी की वजह?

5. क्या बाजार में कोई और रिस्क बची है?

6. क्या अब आएगी FIIs की बड़ी शॉर्टकवरिंग?

7. क्या निफ्टी, बैंक निफ्टी का बॉटम बन गया?

8. क्या रिकवरी में 25000 पार करेगा निफ्टी?

9. आज के उछाल में नया खरीदें या पोजीशन करें हल्की?

10. कौनसे मिड-स्मॉलकैप में होगी बड़ी तेजी?

PM मोदी के ऐलान भरेंगे बाजार में जोश?

– मोदी जी का भाषण बाजार के लिए बेहद पॉजिटिव 

– एक्सपोर्ट पर निर्भरता कम करने की कोशिश

– घरेलू कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए GST की दरों में जल्द ही होगी भारी कमी 

– संभव है सिर्फ 5% और 18% की दो ही दरें रहें, 12% और 28% की दर हटा दी जाएगी 

– देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश 

– डिफेंस, एनर्जी, सेमी-कंडक्टर, फार्मा, फर्टिलाइजर, मैन्युफैक्चरिंग को बड़ा बूस्ट देने की तैयारी 

– सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक बेहतर करने पर जोर 

GST की खबर से कौनसे शेयर खरीदें?

– कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को बड़ा फायदा 

– रूम AC, फ्रिज और होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों के लिए पॉजिटिव 

– Bluestar, Voltas, Dixon, Amber, PG Elector, Kaynes Tech, Epack Durable के लिए पॉजिटिव 

– सीमेंट पर 28% GST से घटेंगी दरें 

– Shree Cement, Ambuja, Dalmia Bharat, JK Cement के लिए बेहद पॉजिटिव 

– चुनिंदा ऑटो एंसिलरी कंपनियों को होगा फायदा 

– Inverted Duty Structure में बदलाव से टेक्सटाइल और फर्टिलाइजर सेक्टर को फायदा 

– इंश्योरेंस पर भी 18% GST से घटकर 0 या 5% होने की उम्मीद 

– LIC, MFSL, SBI Life, HDFC Life, ICICI Pru को बड़ा फायदा 

– ICICI Lombard, GIC, PB Fintech जैसी कंपनियों के लिए भी पॉजिटिव 

– 28% GST वाले सभी आइटम्स को होगा फायदा 

– ऑटो कंपनियां Maruti, Hyundai, Hero Moto, Bajaj Auto के लिए पॉजिटिव

– खाने-पीने की चीजों पर GST 0% हुआ तो फूड कंपनियां, होटल, एग्री कंपनियों के लिए बेहद पॉजिटिव

GST AI (Anil’s Insights) BIG DATA

– 18% वाले आइटम्स से आता है GST का 67% रेवन्यू 

– 28% वाले आइटम्स से आता है GST का 11% रेवन्यू 

– 12% वाले आइटम्स से आता है GST का 5% रेवन्यू 

– 5% वाले आइटम्स से आता है GST का 7% रेवन्यू 

ट्रंप-पुतिन की मीटिंग में क्या है पॉजिटिव?

– सीजफायर पर कोई डील नहीं हुई 

– लेकिन बातचीत रही बेहद पॉजिटिव 

– ट्रंप डील ना कर पाने के बावजूद दिखे खुश 

– भारत सहित रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर रूख हुआ नरम 

– इन देशों पर और टैरिफ लागू करने के बारे में 2-3 हफ्ते बाद सोचेंगे 

– कुल मिलाकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ी 

– आज ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग से भी उम्मीदें बढ़ीं

AI MARKET DATA, Anil’s Insights

Q1- मार्केट के big data क्या हैं?

– लगातार 6 हफ्तों की कमजोरी के बाद पिछले हफ्ते निफ्टी रहा पॉजिटिव

– लगातार दूसरे दिन निफ्टी 100 EMA 24590 के ऊपर बंद होने में कामयाब

– लगातार चार दिनों से निफ्टी ने बनाया higher low, निचले स्तरों पर मजबूती का संकेत

– बैंक निफ्टी ने 6 सेशन से 100 EMA 54950 के पास लिया मजबूत सपोर्ट

– तीन हफ्तों बाद मिड-स्मॉलकैप भी हरे निशान में हुए बंद

Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?

– DIIs की 19 मार्च के बाद पहली बार लगातार 29 दिन खरीदारी

– पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 8.3%

– 22 मार्च 2023 के 7.75% के बाद सबसे निचले स्तर के पास

– 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 11 दिन इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन में 10% से नीचे

Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?

– डाओ ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

– S&P 500 ने तीसरे दिन बनाया नया लाइफ हाई

– जापान के बाजार निक्केई ने भी बनाया नया लाइफ हाई

– कच्चा तेल 10 हफ्तों के निचले स्तरों पर, $66 के करीब

बाजार के लिए क्या है तेजी की वजह?

1. GST घटने से बढ़ेगा कंजम्प्शन और मैन्युफैक्चरिंग

2. ट्रंप-पुतिन की मीटिंग से भी पॉजिटिव संकेत 

3. रिजल्ट सीजन खत्म होने से भी राहत 

4. महंगाई 8 सालों के निचले स्तर पर 

5. अच्छे मॉनसून से इकोनॉमी को फायदा 

6. घटती ब्याज दरों का असर आने पर ग्रोथ और बढ़ेगी 

7. 12 लाख तक की टैक्स छूट का कंजम्प्शन पर अब दिखेगा असर 

8. FIIs हैं ओवरसोल्ड, करेंगे शॉर्टकवरिंग 

9. म्युचुअल फंड में रिकॉर्ड पैसे से घरेलू फंड्स की लगातार दमदार खरीदारी 

10. ग्लोबल मार्केट के मुकाबले इस साल अब तक भारतीय बाजार सबसे बड़े अंडरपरफॉर्मर

बाजार के लिए अब भी क्या हैं खतरे?

1. ट्रंप का कोई भरोसा नहीं, कब पलट जाएं 

2. युद्ध-विराम के बावजूद भारत को राहत की कोई गारंटी नहीं 

3. FIIs का मूड अब भी खराब 

4. रिजल्ट सीजन रहा कमजोर, सुधरने में 6-9 महीने लगेंगे 

5. वैल्युएशन ठीक-ठाक, बेहद सस्ते और आकर्षक नहीं 

6. DIIs का पैसा IPO, OFS और ब्लॉक डील्स में 

क्या अब आएगी FIIs की बड़ी शॉर्टकवरिंग?

– आनी तो चाहिए, शॉर्ट अब नहीं काटेंगे तो कब काटेंगे

– अगर अब भी FIIs की बिकवाली जारी रहे तो इसके दो मतलब हैं

– या तो उन्हें विदेशी बाजार ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं

– या फिर भारत को लेकर उन्हें कुछ ऐसा मालूम है जो हमें नहीं पता

EDITOR’s TAKE

– निफ्टी 24350, बैंक निफ्टी 54900 का सपोर्ट अब आसानी से नहीं तोड़ेगा

– निफ्टी 24850, बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर बंद होने पर बॉटम बनने की कन्फर्मेशन मिलेगी

– 25000 के ऊपर टिकने पर आएगी तगड़ी शॉर्टकवरिंग और खरीदारी

– इंतजार कर रहे लॉन्ग टर्म निवेशक बाजार में लौटेंगे

– निवेशक हैं तो अच्छा पोर्टफोलियो बनाएं

– ट्रेडर्स उछाल में फंसी हुई पोजीशन में से निकलें

– FIIs की बिकवाली रुकने और खरीदारी लौटने के संकेत आए तब फिर से तेजी करें

– दिग्गजों के मुकाबले मिड-स्मॉलकैप शेयरों में होगी ज्यादा तेजी

 

Read More at www.zeebiz.com