महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर बीजेपी लगातार हमलावर है. अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी रविवार को लालू यादव और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “बिहार में एक यात्रा शुरू हुई, जिसमें चोर-चोर मौसेरे भाई (राहुल गांधी लालू यादव) मिले. एक भाई ने देश को बर्बाद किया दूसरे भाई ने बिहार को.”
राहुल गांधी पर बरसे सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर हुए और यह लोग बिना मेहनत के जननायक बनना चाहते हैं. कांग्रेस से आपत्ति है कि झंडे का रंग बदलने का प्रयास किया और राहुल गांधी को जननायक बताया.”
सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस परिवार ने बूथ कैपचरिंग करके पूरे देश की जनता को दिखाया. स्वर्गीय राजीव गांधी, स्वर्गीय राजेश खन्ना एक ही बूथ पर सब लोग मिलकर बैलेट पेपर डालने का काम कर रहे थे, कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल से बताया कि सोनिया गांधी, राजेश खन्ना और राजीव गांधी बूथ कैपचरिंग का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “लालू यादव जब राजनीति में नहीं थे, उस वक्त सामाजिक विचारधारा को मानने वाले लोग मुख्यमंत्री बने थे. राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने का काम कर रही है. एसआईआर के जरिए 2003 में समीक्षा हो रही थी. उस वक्त भी कई लाख लोगों के नाम कटे थे. उस वक्त राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थे.”
उन्होंने कहा कि आज बिहार की गरीबी का दोषी यह गांधी परिवार है, लालू परिवार है. लालू परिवार ने जानवरों का चारा खाया, अलकतरा पिया. राहुल गांधी के कारण ही आज लालू यादव मुखिया नहीं बन पा रहे हैं, राहुल ने ही ऑडिशन्स फाड़ने का काम किया था. लालू यादव के नेतृत्व में राहुल गांधी काम कर रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने लालू यादव को क्या कहा?
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि जो व्यक्ति (राहुल गांधी) बिहार के लुटेरे लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद ले कर यात्रा शुरू करता हो, वो बिहार का कल्याण कैसे कर सकता है. विपक्ष वाले बूथ लूट कर चुनाव जीतना जानते हैं, जनता के आशीर्वाद से नहीं. लालू यादव ने अपने एक बेटे का कान पकड़ बाहर कर दिया. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है.
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी. राहुल गांधी देश में घोटालों की सरकार बनाने के लिए अराजकता फैला रहे हैं. राहुल गांधी संविधान ले कर घूम रहे हैं, पढ़ नहीं रहे हैं. बिहार की जनता 2025 में बेहतर सरकार बनाएगी. विपक्ष को ना संविधान पर भरोसा ना देश की जनता पर ना चुनाव आयोग पर. एक वक्त था जब मंडल कमीशन का लालू प्रसाद यादव समेत तमाम विपक्ष ने विरोध किया था.
ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: ‘लालू यादव के राज में राहुल गांधी बिहार आते तो अपहरण हो जाता’- संजय जायसवाल
Read More at www.abplive.com