एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, गिल-रिंकू को किया बाहर, अय्यर-जितेश की कराई वापसी

Team India : एशिया कप 2025 के लिए टीमों के स्क्वाड सामने शुरु हो चुके हैं. बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी 17 अगस्त को 17 सदस्यीय दल की सूची जारी कर दी. ऐसे में भारत कैसे पीछे रह सकता था.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय दल सामने आ चुका है. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और रिंकू सिंह को बड़ा झटका लगा है तो वहीं लंबे समय के बाद श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की टीम में वापसी हुई है.

Asia Cup 2025 के लिए Team India का ऐलान

एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी. उससे पहले क्रिकेट फैंस की नजर भारतीय क्रिकेट टीम पर है. फिलहाल आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

लेकिन, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और इंग्लिश के विख्यात कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने अपनी 15 सदस्यीय इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी इस टीम में 4 बल्‍लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर और 6 गेंदबाजों को चुना है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है जिसके नाम सुन आपके पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है.

गिल-रिंकू को स्क्वाड में नहीं मिली जगह

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना है. जिनका कप्तान के रूप में चुना जाना पहले ही तय था. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं शामिल कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा पर बड़ा दांव खेला है जो टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन बटोरने के लिए जाने जाते हैं.

वहीं दूसरी ओर आईपीएल में फिनिशर के रूप में जाने वाले बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल नहीं किया है. उनकी जगह अभिषेक शर्मा का चयन किया है. इसके साथ उन्होंने फिनिशर ऑल राउंडर को अपनी टीम में ज्यादा जोर दिया है. हर्षा भोगले ने हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को महत्व दिया है जो बॉलिंग और बैटिंग में करामात दिखाने का दमखम रखते हैं.

अय्यर और जितेश की चमकी किस्तम

टी-20 प्रारूप में श्रेयस अय्यर को को नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन, अय्यर शानदार फॉर्म में उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी कर 600 से अधिक रन बनाए. मध्य क्रम में कोहली के चले जाने के बाद इंडिया (Team India) के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. उन्हें मध्य क्रम में प्रेशर में रन बनाने में आनंद आता है और आसानी से अपनी विकेट नहीं गंवाते हैं.

जबकि संजू सैमसन के बैकअप कीपर के तौर पर जितेश शर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया है. जो मौका मिलने पर आतिशी पारी खेलने में माहिर है. उन्हें आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा चुका है. यही कारण कि हर्षा भोगले ने उन्हें अपनी टीम में एशिया कप 2025 के लिए चुना है.

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

  • 10 सितंबर: भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान- शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

एशिया कप 2025 के लिए हर्षा भोगले की भारतीय टीम

टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्की, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 के लिए कोच गंभीर ने तय किए टॉप-3 बल्लेबाज, इन 3 खिलाड़ियों के पास होगी जिम्मेदारी

Read More at hindi.cricketaddictor.com