Stocks to Watch: SBI और Tata Power समेत इन शेयरों पर रखें नजर, चार लिस्टिंग भी – stocks to watch today glenmark inox wind zaggle easy trip kec international ems torrent power jk cement globe civil indian bank in focus on 18 august sensex nifty

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार 14 अगस्त तो सेंसेक्स (Sensex) 57.75 प्वाइंट्स यानी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 80,597.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 11.95 प्वाइंट्स यानी 0.05% के हल्के उछाल के साथ 24,631.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा चार लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

Glenmark Pharmaceuticals Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ग्लेनमार्क फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 86.2% गिरकर ₹47 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 0.6% उछलकर ₹3,264.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी जीरो एक्सपेश्नल आइटम से ₹323.2 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में आ गई।

Vodafone Idea Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर वोडा आइडिया का कंसालिडेटेड लॉस ₹6,432.1 करोड़ से बढ़कर ₹6,608.1 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 4.9% उछलकर ₹11,022.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Easy Trip Planners Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ईजी ट्रिप प्लानर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 98.7% गिरकर ₹4 लाख पर आ गया और रेवेन्यू भी 25.4% गिरकर ₹113.8 करोड़ पर आ गया।

Inox Wind Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईनॉक्स विंड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.2% उछलकर ₹97.3 करोड़ और रेवेन्यू 29.2% उछलकर ₹826.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Zaggle Prepaid Ocean Services Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जैगल प्रीपड ओशन सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 56% उछलकर ₹26.1 करोड़ और रेवेन्यू 31.6% बढ़कर ₹332 करोड़ पर पहुंच गया।

Spandana Sphoorty Financial Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल ₹55.71 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹360.2 करोड़ के घाटे में आ गई और इस दौरान ब्याज से नेट इनकम भी 70% गिरकर ₹130 करोड़ पर आ गया। फाइेंशियल इस्ट्रूमेंट्स पर इंपेयरमेंट्स ₹208.9 करोड़ से ₹422.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Jindal Poly Films Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जिंदल पॉली फिल्म्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 84.5% गिरकर ₹26.1 करोड़ पर आ गया और रेवेन्यू भी 12.1% फिसलकर ₹1,083.4 करोड़ पर आ गया।

Jyoti Structures Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ज्योति स्ट्रक्चर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 119.3% उछलकर ₹11.2 करोड़ और रेवेन्यू 76.9% बढ़कर ₹156.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Indo Rama Synthetics Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर इंडो रामा सिंथेटिक्स ₹19.2 करोड़ के घाटे से ₹52.75 करोड़ कंसालिडेटेड प्रॉफिट में पहुंच गई तो रेवेन्यू भी 38.3% बढ़कर ₹1,305.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Swan Energy Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर स्वान एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 90% गिरकर ₹27 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 6.3% उछलकर ₹1,213.2 करोड़ पर पहुंच गया।

National Fertilizers Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर नेशनल फर्टिलाइजर्स का कंसालिडेटेड लॉस ₹8.7 करोड़ से बढ़कर ₹39.4 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू भी 30.6% फिसलकर ₹3,534.2 करोड़ पर आ गया।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी निगाहें

ONGC, Power Grid, NTPC, Tata Power

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टाटा पावर की इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग्स बढ़ाकर बीबीबी- से बीबीबी कर दी है। इनके आउटलुक स्टेबल हैं। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने ओएनजीसी, पावरग्रिड और एनटीपीसी के कर्ज या गारंटी की इश्यू रेटिंग को भी अपग्रेड कर बीबीबी- से बीबीबी किया है।

State Bank of India, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Union Bank of India, Indian Bank, Bajaj Finance, Tata Capital, L&T Finance

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सात भारतीय बैंकों- एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के साथ-साथ तीन फाइनेंस कंपनियों- बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल और एलएंडटी फाइनेंस की लॉन्ग-टर्म इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग्स बढ़ाई है।

आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल को ₹1,402 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी को इस साल अब तक ₹8,400 करोड़ से अधिक के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

वेदांता को सेबी से लिखित मंजूरी लिए बिना अपनी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में बदलाव की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग को देने के चलते सेबी से वार्निंग लेटर मिला है।

ईजमायट्रिप ने तीन अधिग्रहण का ऐलान किया है। यह ₹175 करोड़ के सेकंडरी इंवेस्टमेंट के जरिए थ्री फाल्कन नोटिंग हिल (Three Falcons Notting Hill) की लंदन में स्थित प्रीमियम प्रॉपर्टी- थ्री फाल्कन्स होटल की 50% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा यह ₹194.4 करोड़ में गुरुग्राम में एक प्रीमियम कॉमर्शियल एसेट के मालिकाना हक के लिए एबी फाइनेंस की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी और साथ ही यह वाशु भगनानी इंडस्ट्रीज में भी निवेश करेगी।

एलेम्बिक फार्मा को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से ट्रेटिनॉइन क्रीम USP, 0.025% के लिए ANDA (एब्रीविएटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन) की अंतिम मंजूरी मिल गई है। यह क्रीम मुहांसों के इलाज के लिए है। IQVIA के मुताबिक जुलाई 2024 से जून 2025 में में इसका बाजार करीब $9.4 करोड़ का था।

ईएमएस को उत्तर प्रदेश जल निगम (शहरी) से ₹104.06 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में टोरेंट ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 72 टन है। यहां बनी ग्रीन हाइड्रोजन को गोरखपुर में टोरेंट गैस की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर में नेचुरल गैस के साथ अधिकतम 2% तक मिलाया जाएगा।

पीवीआर आईनॉक्स ने बेंगलुरु के महिंद्रा मिलेनियम मॉल में 8 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और मुंबई के बोरिवली में स्थित स्काई सिटी मॉल में 10 स्क्रीन वाला मेगाप्लेक्स खोला है। इसके साथ ही पीवीआर आईनॉक्स अब भारत और श्रीलंका के 111 शहरों में 355 प्रॉपर्टीज पर कुल 1,763 स्क्रीनों के साथ सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स नेटवर्क चला रही है।

गेल (इंडिया) ने सोमानी सेरामिक्स को भारी बारिश और बाढ़ जैसी परिस्थितियों के चलते गौना–बवाना पाइपलाइन के 17 किमी चेन पर गैस लीक की जानकारी दी है। इससे कंपनी के कसर (Kassar) प्लांट में गैस की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद हो गई है, जिसके कारण प्लांट में प्रोडक्शन रुका हुआ है।

जेके सीमेंट के बोर्ड ने एक ग्रीनफील्ड विस्तार परियोजना को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के जैसलमेर में 70 लाख सालाना क्षमता वाली नई सीमेंट लाइन सेटअप की जाएगी। इसमें 40 लाख टन सालाना क्षमता वाली क्लिंकर यूनिट और 30 लाख टन सालाना क्षमता वाली ग्राइंडिंग यूनिट शामिल है। इसके अलावा 20-20 लाख टन सालाना क्षमता वाली राजस्थान और पंजाब में दो स्प्लिट ग्राइंडिंग यूनिट्स भी बनाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट ₹4,805 करोड़ के निवेश का अनुमान है।

लेमन ट्री होटल्स की सहायक कंपनी Fleur Hotels को डीडीए से नई दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक 5-स्टार होटल बनाने और चलाने का का लाइसेंस मिला है।

सिग्नेचरग्लोबल की सहायक कंपनी सिग्नेचरग्लोबल बिजनेस पार्क ने गुरुग्राम के सोहना में 33.47 एकड़ जमीन के लिए तीन सेल डीड्स एग्रीक्यूट किए हैं, जिसमें से 30.86 एकड़ जमीन साझेदारी में खरीदी गई है।

Dixon Technologies (India)

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने एचकेसी कॉरपोरेशन की सहयोगी कंपनी एचकेसी ओवरसीज और अपनी सहायक कंपनी डिक्सन डिस्प्ले टेक्नोलॉजीज (DDTPL) के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के हिसाब से डिक्सन डिस्प्ले में एचकेसी ओवरसीज 26% हिस्सेदारी खरीदेगी जबकि डिक्सन के पास 74% हिस्सेदारी बनी रहेगी। दोनों मिलकर लिक्विड क्रिस्टल और थिन फिल्म ट्रांजिस्टर लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (TFT-LCD) मॉड्यूल डेवलपर करेंगे।

स्टार हाउसिंग फाइनेंस को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किश्तों में ₹50 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

Sudarshan Pharma Industries

सुदर्शन फार्मा तेलंगाना के मेडक जिले के मेडचल मंडल में श्रीजेन लाइफसाइंसेज से ₹25.50 करोड़ में जमीन, बिल्डिं, प्लांट और मशीनरी खरीदेगी।

विनोद के गोयनका को 1 सितंबर 2025 से फिर से तीन वर्ष के लिए वेलर एस्टेट का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और एमडी चुना गया है।

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स को हरियाणा क्रिकेट संघ के लिए झज्जर जिले के लोहत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए ₹222.2 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया ने आंध्र प्रदेश के पालसा में बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से एक नया मल्टी-ब्रांड स्टोर शुरू किया है।

अमित कुमार खान को 14 अगस्त से इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है।

बल्क डील्स

एसएलजीआई एसेट मैनेजमेंट की सन लाइफ एक्सेल इंडिया फंड ने ऑल टाइम प्लास्टिक्स में 0.9% इक्विटी हिस्सेदारी यानी 5.92 लाख शेयर ₹302.9 के भाव पर खरीदा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने ₹293.97 के भाव पर 3.55 लाख शेयर (0.54% हिस्सेदारी) बेचे हैं।

Authum Investment & Infrastructure

प्रमोटर मेंटर कैपिटल ने ऑथम इन्वेस्टमेंट में ₹2,500.58 के भाव पर 2.74% हिस्सेदारी (46.61 लाख शेयर) ₹1,165.6 करोड़ में बेचा है। वहीं फिडेलिटी सिक्योरिटीज फंड ने फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड के जरिए ₹2,500 रुपये के भाव पर 27.4 लाख शेयर (1.61% हिस्सेदारी) ₹685.5 करोड़ में खरीदी है।

लिस्टिंग्स

आज मेडीस्टेप हेल्थकेयर और एएनबी मेटल कास्ट की एनएसई एसएमई तो स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी। इनके अलावा एक रीट (REIT) नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट की भी एंट्री होनी है।

आज पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आरती इंडस्ट्रीज, ब्राइट ब्रदर्स, डीएचपी इंडिया, जेके पेपर, लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल कंट्रोल सिस्टम्स, राम रत्न वायर्स, रोज मर्क के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा एल्गोक्वांट फिनटेक के स्प्लिट और बोनस की भी एक्स-डेट है।

आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमोंे के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com