दक्षिण मुंबई में रविवार (17 अगस्त) की शाम दो मंजिला इमारत की सीढ़ी का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर फंस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम 7:43 बजे मरीन लाइन्स स्टेशन के पास चिराबाजार के प्रभु गली स्थित एक इमारत में घटी.
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा और वार्ड स्टाफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. अधिकारी ने आगे कहा, ”फोन करने वाले से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुछ लोग दूसरी मंजिल पर फंसे हुए हैं. उन्हें सुरक्षित नीचे लाने के प्रयास जारी हैं. हताहतों या घायलों के बारे में विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका.” पिछले कुछ दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है.
विक्रोली में बारिश के बाद लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत
मुंबई के विक्रोली में 16 अगस्त को भारी बारिश के बीच हुए लैंडस्लाइड के कारण दो लोगों की जान चली गई हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना विक्रोली पार्कसाइट के वर्षा नगर में देर रात करीब दो बजकर 39 मिनट पर हुई. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पास की एक पहाड़ी से मिट्टी और पत्थर एक झोपड़ी पर गिर गए, जिससे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि घायलों को स्थानीय निकाय द्वारा संचालित राजावाडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और महानगर पालिका के कर्मचारियों सहित आपातकालीन मोचन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.
लैंडस्लाइड में मृतकों की पहचान की गई
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान शालू मिश्रा (19) और सुरेश मिश्रा (50) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में आरती मिश्रा (45) और ऋतुराज मिश्रा (20) शामिल हैं जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
Read More at www.abplive.com