Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर दिलीप जोशी ने पकड़ा असित मोदी का कॉलर, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- खूब चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सुपरहिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा अपने मजेदार किरदारों और कॉमेडी के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से शो के सेट से जुड़ीं विवादों और अंदरूनी कलह की कहानियां भी सामने आ रही हैं. अब शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने एक चौंकाने वाला दावा किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि हांगकांग शूटिंग के दौरान अभिनेता दिलीप जोशी और निर्माता असित कुमार मोदी के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी, जो इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने असित का कॉलर तक पकड़ लिया था. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

क्या कहा जेनिफर मिस्त्री ने?

जेनिफर मिस्त्री ने इंटरव्यू में कहा, “‘दिलीप और असित की हांगकांग में बहुत खराब लड़ाई हुई थी. दोनों की पूरी पब्लिक के बीच में खूब चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई हुई थी. दिलीप जी ने असित जी का कॉलर पकड़ लिया था. दोनों के बीच बहुत गर्मी-गर्मी हो गई थी. मतलब सब परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो, तुम बार-बार क्या करते हो? दिलीप जी और असित जी की किस चीज पर बहस हुई थी इसका खुलासा नहीं हुआ.’

पहले भी सामने आ चुकी हैं बहस की खबरें

साल 2024 में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिलीप जोशी छुट्टी लेना चाहते थे, लेकिन असित मोदी ने उन्हें अनसुना कर दिया. इसके चलते दोनों के बीच तीखी बहस और टकराव की स्थिति बन गई थी.

बाद में, दिलीप जोशी ने इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने कहा था कि इस तरह की निराधार कहानियां न सिर्फ उनके और असित जी के रिश्ते को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि शो के लाखों फैंस को भी प्रभावित करती हैं.

यह भी पढ़े: Sikandar के बॉक्स ऑफिस असफलता पर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने महीनों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- ठीक से प्रस्तुत नहीं कर…

Read More at www.prabhatkhabar.com