बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. बिजनेसमैन की मौत के बाद उनकी 31000 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर फैमिली में विवाद मचा हुआ है. इस बीच संजय की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर प्रिया संजय कपूर कर दिया. इसे लेकर अब संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने रिएक्ट किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए हालिया इंटरव्यू में मंदिरा कपूर ने प्रिया सचदेव के नाम बदलने को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘हां, मुझे भी ये सोशल मीडिया पर पता चला, मुझे नहीं पता कि प्रिया सचदेव कपूर अब प्रिया संजय कपूर क्यों है. मेरे हिसाब से इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मुझे लगता है फिलहाल बहुत कुछ चल रहा है जिसका जवाब मुझे देना है.’
‘ये कैसे हुआ? वो पूरी तरह हेल्दी था…’
मंदिरा कपूर ने इस दौरान अपने भाई संजय कपूर की अचानक मौत को लेकर भी बात की. उन्होंने संजय की मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा- ‘मेरी मां (रानी कपूर) की एक आम सी गुजारिश थी. हमने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है. हमारे लिए, वो मेरी मां का बेटा था, मेरे लिए वो एक भाई था. उसका आखिरी मेडिकल टेस्ट कब हुआ था? क्या उसने अपने दिल की जांच करवाई थी? मुझे जवाब चाहिए. मेरी मां मुझसे हर दिन पूछती हैं कि ये कैसे हुआ? वो पूरी तरह हेल्दी था. उन्हें जवाब कौन दे रहा है?’
लंदन में हुई थी संजय कपूर की मौत
बता दें कि संजय कपूर की मौत यूके में पोलो खेलते हुए हुई थी. ऐसे में जब मंदिरा कपूर से पूछा गया कि क्या वो अपने भाई की मौत के मामले को लंदन पुलिस के सामने उठाएंगी, मंदिरा ने कहा- ‘मुझे लगता है कि ये ऐसा मामला है जिस पर मुझे, मेरी बहन और मेरी मां को बैठकर चर्चा करनी होगी और देखना होगा कि हम क्या करना चाहते हैं.’
Read More at www.abplive.com