Karun Nair : भारतीय टीम के 33 वर्षीय खिलाड़ी करूण नायर (Karun Nair) ने अपने करियर के आखिरी पड़ाव में पर है. उन्हें 8 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने का मौका मिला, लेकिन नायर इस अवसर को भुना नहीं सके और फ्लॉप साबित हुए.
उन्होंने खुद अपने खराब प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की. वहीं खराब प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे. करूण नायर (Karun Nair) ने भारत लौटने के बाद अपने करियर को लेकर ऐसा फैसला किया है. जिसकी फैंस को भी उम्मीद नहीं होगी.
मनीष पांडे (कप्तान), करूण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा…, टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने उतारी 19 सदस्यीय टीम, सिर्फ 4 IPL खेलने वालों को मौका
Karun Nair ने लिया ये बड़ा फैसला
करूण नायर (Karun Nair) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. उन्होंने 8 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40, 14, 57 और 17 रन ही बनाए थे. वहीं नायर भारत में शुरु हो रहे घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला कर लिया है.
दरअसल, करूण नायर (Karun Nair) ने घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम के लिए ढ़ेरो रन बनाए. इस दौरान उन्होंने घरेलू सीजन में 9 शतक लगाने का भी करिश्मा किया. मगर अब उन्होंने विदर्भ की टीम से अपना नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है. नायर अब विदर्भ नहीं दोबारा कर्नाटका की टीम से खेलने का फैसला किया है. वह 2025-26 के सीजन में कर्नाटका की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.
करूण नायर ने टीम से नाता तोड़ने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
करूण नायर (Karun Nair) ने विदर्भ का साथ छोड़ने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. उन्होंने बताया कि उनके लिए टीम का साथ छोड़ना कोई आसान फैसला नहीं रहा है. लेकिन, उन्होंने टीम से बात की और उन्हें समझाया कि वह निजी कारणों के चलते टीम बदलना चाहते हैं. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,
”यह वाकई मुश्किल फैसला था, लेकिन निजी कारणों से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. घर पर हालात और भी मुश्किल थे. इसलिए मुझे यह फैसला लेना पड़ा. मैंने उनसे (विदर्भ से) अच्छी बातचीत की और उन्हें समझाया कि मैं पिछले दो सालों से विदर्भ द्वारा मुझे दिए गए अवसर के लिए उनका बहुत आभारी हूं. जाहिर है, वे थोड़े निराश थे.”
करूण नायर ने खराब प्रदर्शन पर भी तोड़ी चुप्पी
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मौका मिलने पर करूण नायर (Karun Nair) ने की 8 पारियों में 25.62 के औसत से 205 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 और 40 रनोंं की पारी भी खेली थी. ऐसा लग रहा था कि वह कुछ बड़ी पारियां भी खेल सकते हैं. लेकिन नायर ऐसा करने में सफल नहीं हुए, उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन खुलकर बात की और बताया कि वह इस दौरे से क्या सीख ले सकते हैं नायर ने अपनी बात रखते हुए कहा,
”मैंने पूरी सीरीज में अच्छी शुरुआत हासिल की और 30 से 40 रन के पास बना रहा था. लेकिन मैं इससे आगे नहीं बढ़ पा रहा था. ये किसी और से सबसे ज्यादा मेरे लिए काफी निराशाजनक है. मैं खुद से पूछ रहा था कि ये मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है.”
करूण नायर (Karun Nair) ने आगे कहा,
”मैं सेट होने के बाद क्यों आउट हो रहा हूं. मैंने एक सबक सीखा कि जो शुरुआत मिली है उसको भुनाना होगा. मैंने इसके बारे में बहुत से लोगों से बातचीत की है. मैं जल्द ही इस पर काम करूंगा, ताकि अगली बार जब मुझे शुरुआत मिले, तो मैं उसका फायदा उठा सकूं.”
यह भी पढ़े: मनीष पांडे (कप्तान), करूण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा…, टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने उतारी 19 सदस्यीय टीम, सिर्फ 4 IPL खेलने वालों को मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com