ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बिग बजट हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ 4 दिन में करने वाली इस फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज है.
जो फैंस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए जानकारी लाए हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये फिल्म कब तक और किस ओटीटी पर आएगी.
किस ओटीटी पर आएगी ‘वॉर 2’
‘वॉर 2’ के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स को घर बैठे देखने को मिलेगी. पिछली फिल्मों के ओटीटी रिलीज के आंकड़े देखें तो ज्यादातर फिल्में 8 हफ्ते में ओटीटी पर आ जाती हैं.
ओटीटी पर कब आएगी ‘वॉर 2’
फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन अगर 8 हफ्तों वाला ट्रेडिशन को फॉलो करें तो 14 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर की शुरुआत तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.
‘वॉर 2’ का बजट और हिट होने के लिए कितना कमाना होगा
फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है और इसे हिट होने के लिए वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. हालांकि, फिल्म ने पहले ही दिन 52 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म तो बन गई, लेकिन आगे आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई घटी है.
‘कुली’ से मिल रही ‘वॉर 2’ को कड़ी टक्कर
ऋतिक की इस फिल्म को रजनीकांत की ‘कुली’ से टक्कर मिल रही है. रजनीकांत की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है, लेकिन ऋतिक की फिल्म ने अभी तक घरेलू कलेक्शन मिलाकर सिर्फ 250 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. फिल्म आगे कैसी कमाई करती है ये इसके वीकडेज कलेक्शन पर निर्भर करेगा.
Read More at www.abplive.com