Gujarat Horrific Road Accident : कार-SUV में टक्कर के बाद 7 की जिंदा जलकर मौत

Gujarat Horrific Road Accident : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को एक हाईवे पर कार और एसयूवी के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद आग लग कई। इसके बाद कार में सवार सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दुर्घटना डेडादरा गांव के निकट अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे हुई। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

पढ़ें :- वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में, मोदी जी अब ये नहीं चलेगा : प्रशांत ​किशोर

वधावन पुलिस थाने के निरीक्षक पीबी जडेजा ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार 7 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई। वहीं एसयूवी में सवार 3 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के कारण हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया है। दमकल विभाग के टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया, लेकिन लोगों को बचाया नहीं जा सका।

पढ़ें :- पंजाब के साथ-साथ गुजरात में भी बनेगी AAP की सरकार, BJP के गढ़ में हमने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की: केजरीवाल

Read More at hindi.pardaphash.com