Bigg Boss 19: महाभारत की ‘कुंती ‘ समेत 11 कंटेस्टेंट हुए बिग बॉस 19 में कन्फर्म? लिस्ट से हुए कई बड़े चेहरे आउट

सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिगबॉस 19 का लगातार बज़ बना हुआ है। वैसे इसे  लेकर आय दिन नए नए अपडेट आते रहते हैं। लेकिन इस बार एक खास जानकारी सामने आई है। बता दें कि   ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कास्टिंग को लेकर खास अपडेट सामने आया है। इस सीजन में कौन-कौन आएगा? ये सस्पेंस फैंस से बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। इसी बीच अब ‘बिग बॉस 19’ के कन्फर्म कंटेस्टेंट की एक नई लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में 11 ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्हें 100 परसेंट कन्फर्म बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि इस शो में किसकी एंट्री हुई और किसी बाहर निकाला गया।

पढ़ें :- Shah Rukh Khan और Salman Khan का फेक ऑटोग्राफ बेचकर शख्स ने कमाए इतने रुपये , बोला- ‘ये तो सॉलिड बिजनेस है’

बिग बॉस’ में इन बड़े स्टार्स की एंट्री हुई पक्की!

इस लिस्ट में जो सबसे ज्यादा कन्फर्म नाम है, वो  अनुपमा के अनुज हैं यानि एक्टर गौरव खन्ना का  नाम है। लिस्ट में दूसरा नाम अशनूर कौर का है। ये अपने डाइवोर्स रूमर्स को लेकर सुर्खियों में हैं, उनका भी इस शो में आना कन्फर्म है। पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर भी पक्का इस बार शो में दिखाई देने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम फाइनल बताया जा रहा है।

ये सेलब्स भी होंगे ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर

पढ़ें :- Bigg Boss 19: बिग बॉस में पहली बार ऑडियंस के हाथ में फैसला, कौन होगा घर में IN और OUT?

इस सब के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कपल आवेज दरबार और नगमा मिराजकर भी ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगे। इन दोनों की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। मशहूर जर्नलिस्ट नयनदीप रक्षित का नाम भी लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में कन्फर्म बताया गया है। ‘स्प्लिट्सविला 10’ के विनर बसीर अली का आना भी इस बार तय बताया जा रहा है।

ये नाम दिखे लिस्ट से बाहर

‘स्प्लिट्सविला 15’ से मशहूर हुए सिवेट तोमर भी लिस्ट में कन्फर्म कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं। एक्स कंटेस्टेंट फलक नाज की छोटी बहन शफक नाज जो कि महाभारत सीरियल में माता कुंती कि रोल से मशहूर हुई हैं। ये भी बिगबॉस कि  कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। उनके अलावा पायल गेमिंग को 11वां कन्फर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि धीरज धूपर और अपूर्वा मखीजा जैसे नाम इस लिस्ट से बाहर होते हुए दिख रहे हैं।

 

पढ़ें :- Bigg Boss 19: महाभारत की कुंती बनी Bigg Boss 19 की कंफर्म कंटेस्टेंट, एल्डर सिस्टर भी रही है शो का हिस्सा

Read More at hindi.pardaphash.com