Stocks to Watch: सोमवार 18 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch 18 august inox wind glenmark vodafone idea vedanta hdfc and more

Stocks to Watch: सोमवार 18 अगस्त को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। वित्तीय सेक्टर से लेकर ऑटो, फार्मा, इंफ्रा और हॉस्पिटैलिटी तक कई सेक्टरों से जुड़ी कंपनियों की अहम खबरें सामने आई हैं। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जिनके स्टॉक्स सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को भारत के शीर्ष 10 वित्तीय संस्थानों की लॉन्ग-टर्म इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग्स अपग्रेड की है। इसमें सात बैंक- ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Union Bank of India और Indian Bank हैं। साथ ही, तीन फाइनेंशियल कंपनियां Bajaj Finance, Tata Capital और L&T Finance भी शामिल हैं।

इनॉक्स विंड लिमिटेड ने Q1FY26 में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 134% सालाना आधार पर बढ़कर ₹97.3 करोड़ पर पहुंच गया। इसमें ₹40 करोड़ का डिफर्ड टैक्स चार्ज शामिल है। रेवेन्यू 29.2% बढ़कर ₹826.3 करोड़ रहा और टैक्स से पहले मुनाफा 167% उछलकर ₹138 करोड़ पर पहुंच गया।

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का Q1FY26 नेट प्रॉफिट 86.2% गिरकर ₹46.8 करोड़ रह गया। वहीं रेवेन्यू 0.6% बढ़कर ₹3,264 करोड़ पर रहा। कंपनी का EBITDA 1.4% घटकर ₹580 करोड़ रहा और मार्जिन घटकर 17.7% पर आ गया।

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का जून तिमाही में नेट लॉस ₹6,608 करोड़ रहा। यह सालाना आधार पर बढ़ा है, लेकिन मार्च तिमाही के ₹7,166 करोड़ से घटा। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹11,022.5 करोड़ रहा। औसत प्रति यूजर आय (ARPU) 15% बढ़कर ₹177 पर पहुंच गया। Vodafone Idea ने अभिजीत किशोर को नया CEO चुना है, जो 19 अगस्त से अक्षय मूंदड़ा की जगह लेंगे।

जेके सीमेंट लिमिटेड ने राजस्थान और पंजाब में 7 एमटीपीए क्षमता वाली ₹4,805 करोड़ की ग्रीनफील्ड परियोजना को मंजूरी दी है। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि सीएस शंभु सिंह 31 अक्टूबर 2025 को रिटायर होंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को ₹1,402 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें भारत में 765 kV ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट, अमेरिका में सप्लाई ऑर्डर, नॉर्थ इंडिया में हाई-राइज प्रोजेक्ट का रिपीट ऑर्डर और घरेलू व विदेशी बाजारों के लिए कई केबल व कंडक्टर कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (15 अगस्त) को कहा कि भारत का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप साल के अंत तक तैयार हो जाएगा। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मोबाइल और डिफेंस इंडस्ट्री में इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी और लागत भी घटेगी। सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों में सबसे बड़ा नाम वेदांता का है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर में 1,200 से ज्यादा जगहों पर क्रिटिकल मिनरल्स की खोज चल रही है और इसके लिए एक नेशनल एक्सप्लोरेशन मिशन लाया जाएगा। लोकसभा ने हाल ही में खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 पास किया है। जिससे क्रिटिकल मिनरल सप्लाई और राज्यों की आमदनी बढ़ेगी। इसका असर हिंदुस्तान कॉपर के स्टॉक पर दिख सकता है।

भारत अगले 20 साल में न्यूक्लियर पावर जनरेशन क्षमता को 10 गुना बढ़ाने की योजना बना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बताया कि 10 नए रिएक्टरों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूक्लियर सेक्टर में बड़े सुधार लाएगी और एटॉमिक एनर्जी एक्ट व सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट में संशोधन कर निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति देगी। यह Larsen & Toubro के लिए पॉजिटिव न्यूज है।

IIFL फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि इसकी सब्सिडियरी IIFL होम फाइनेंस के सीईओ मोनू रात्रा ने 14 अगस्त 2025 को इस्तीफा दिया है। उनका कार्यकाल 6 अक्टूबर 2025 को खत्म होगा।

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 87% बढ़कर ₹17.4 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹9.3 करोड़ था। रेवेन्यू 5.2% बढ़कर ₹232.7 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹212.2 करोड़ था। गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.09% बढ़कर ₹335 पर बंद हुआ था।

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 64.5% बढ़कर ₹51 करोड़ पर पहुंच गया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹31 करोड़ था। रेवेन्यू 9.3% बढ़कर ₹1,005 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹919 करोड़ था। गुरुवार को शेयर 0.55% गिरकर ₹945 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : Home Loan vs Rent: किराये पर रहना या होम लोन लेकर घर खरीदना, कौन है ज्यादा बेहतर विकल्प?

हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी Fleur Hotels को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) से दिल्ली के नेहरू प्लेस में 5-स्टार ऑरिका होटल विकसित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को यह लेटर ऑफ अवार्ड 14 अगस्त 2025 को प्राप्त हुआ।

कॉफी डे ने Q1 FY26 में ₹28 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹11 करोड़ का घाटा हुआ था। रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹269 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹260 करोड़ था। गुरुवार को शेयर 0.5% से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com