बच्चों के फेवरेट शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना आए दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब एक बार फिर वो सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसने की वजह से खबरों में आ गए हैं. एक्ट्रेस के रामायण के बारे में जानकारी न होने के वजह से शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया था. उनका कहना है की अगर वो शक्तिमान होते तो बच्चों को बैठाकर उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाते. जानिए क्या कहते हैं मुकेश खन्ना.
‘घर के बच्चों को संस्कार दो’
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा आजकल के बच्चों को संस्कार देना बहुत जरुरी है.
एक्टर ने कहा कि, ‘आपके घर के नाम रामायण है, आपके भाईयों का नाम लव कुश है, उसके बाद भी उनके घर की लड़की कहती है मैं तो भूल गई. मैंने उनका नाम उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल किया कि अपने घर के बच्चों को संस्कार दो’.
इसके आगे एक्टर ने कहा कि ‘हो सकता है कि कोई भी भूल जाए लेकिन मैंने उस इंसिडेंट को पूरे देश के लोगों के सामने उदाहरण के लिए इस्तेमाल किया ताकि लोग अपने बच्चों को संस्कार दें’. सोनाक्षी सिन्हा के रामायण ज्ञान पर तंज कसते हुए मुकेश खन्ना ने सफाई दी कि उन्होंने एक्ट्रेस का नाम बतौर उदाहरण पेश किया था कि सभी मां–बाप अपने बच्चों को संस्कार जरूर दें. दिग्गज अभिनेता का ऐसा मानना है कि बच्चों के अधूरे ज्ञान के लिए माता–पिता जिम्मेदार होते हैं.
कैसे शुरू हुआ ये विवाद?
ये पूरा मामला 2019 का है जब सोनाक्षी सिन्हा अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति में पधारी. इस दौरान उनसे सवाल किया कि हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. अदाकारा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी और इस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने भी एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाए थे. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को सोनाक्षी के अधूरे ज्ञान का कारण बताया. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा के पलटवार से ये विवाद और बढ़ गया.
Read More at www.abplive.com