The Ba*ds of Bollywood: लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार डायरेक्टर के रूप में अपना डेब्यू प्रोजेक्ट फैंस के सामने पेश कर दिया है. नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह वेब सीरीज ‘The Ba*ds of Bollywood’ का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस वेब सीरीज से आर्यन खान एक नए और हटके अंदाज के साथ फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रहे हैं. हालांकि इसकी रिलीज डेट को नेटफ्लिक्स ने अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है, लेकिन इसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड है.
कैसा है टीजर?
टीजर की शुरुआत एक रोमांटिक और क्लासिक अंदाज से होती है, जो लोगों को ‘मोहब्बतें’ जैसी पुरानी फिल्मों की याद दिला देती है. लेकिन जैसे ही दर्शक इस रोमांस में खोते हैं, तुरंत एक मजेदार ट्विस्ट आता है जो कहानी को बिल्कुल नया रंग दे देता है. टीजर में सुनाई देने वाली आवाज आपको शाहरुख खान की याद जरूर दिलाएगी, लेकिन उसमें जो एटिट्यूड और टोन है, वो पूरी तरह से आर्यन खान का है. इससे साफ हो जाता है कि आर्यन अपने पिता की छवि से हटकर अपना अलग सिनेमा बनाने की तैयारी में हैं.
आर्यन खान का अनोखा अंदाज
पहली झलक में आर्यन खान खुद कहते हैं, “बॉलीवुड… जिसे आपने सालों से प्यार भी दिया और वार भी किया, मैं भी वही करूंगा. ढेर सारा प्यार… और थोड़ा सा वार.” इस डायलॉग से दर्शकों को सीरीज में सिर्फ ग्लैमर और रोमांस ही नहीं, बल्कि ढेर सारा मसाला, तंज और व्यंग्य भी देखने को मिलेगा. ‘The Ba*ds of Bollywood’ सिर्फ एक और वेब सीरीज नहीं है, बल्कि यह बॉलीवुड की बदलती सोच और नजरिए को भी दिखाती है. जहां एक ओर पुरानी फिल्मों की रोमांटिक छवि है, वहीं दूसरी ओर आर्यन खान ने उसमें आज के यंग जनरेशन का बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज जोड़ दिया है.
दमदार स्टार कास्ट
इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी स्टार कास्ट भी है. इसमें बॉबी देओल के साथ लक्ष्य, साहेर बम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. इतनी बड़ी और टैलेंटेड स्टार कास्ट देखकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. इस सीरीज को गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं और बॉनी जैन और अक्षत वर्मा इसके एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के नए गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, ‘बीड़ी’ और पान की लड़ाई में फैंस हुए लोटपोट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: स्टेज पर निरहुआ का कॉलर पकड़ना इस शख्स को पड़ा महंगा, एक्टर के धोबी पछाड़ ने दर्शकों को किया हैरान
Read More at www.prabhatkhabar.com