वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, टोटल 16 टीमों को मिली एंट्री, मेजबानी करने वाली टीम ही टूर्नामेंट से हुई बाहर

World Cup 2026: आईसीसी विश्वकप की ट्रॉफी के लिए एक बार फिर टीमों के बीच में भिड़त शुरू होने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 की तैयारी कर रही है। इसके बाद अगले साल टीम इंडिया को विश्वकप खेलना है। जहां पर जीत के लिए एक बार फिर से भारत दावेदारी पेश करेगा। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अभी से ही इसे लेकर प्लानिंग भी शुरू कर दी है।

अब आईसीसी विश्वकप 2026 (World Cup 2026) के लिए के शेड्यूल का ऐलान हुआ है। आईसीसी ने अगले साल होने वाले इस अहम टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। खास बात ये है कि दो देशों को एक साथ इस आगामी इवेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही कुल 16 टीमें इसमें पार्टिसिपेट करेंगी। जिनके नाम का खुलासा कर दिया गया है। किन दो देशों को विश्वकप का मेजबानी मिली है? जानिए…

ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने बयान से ही फोड़ा एक और बम, बताया क्यों विराट और रोहित नहीं खेल पाएंगे 2027 का विश्वकप

World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान!

अगले साल अंडर-19 विश्वकप खेला जाना है। आईसीसी अंडर-19 विश्वकप 2026 (World Cup 2026) की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया को संयुक्त रुप से सौंपी गई है। अंडर-19 टीम के विश्वकप में इस बार कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है। पिछली बार ये टूर्नामेंट साल 2024 में आयोजित हुआ था।

अब साल 2026 में ये इवेंट खेला जाना है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए पार्टिसिपेट करने वाली सभी टीमें काफी एक्साइटेड हैं। पिछली बार टूर्नामेंट काफी रोमांचक हुआ था। टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल खेला गया था। हालांकि, टीम इंडिया को हार मिली थी।

अमेरिका बनीं 16वीं टीम, नामीबिया हुई बाहर

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप 2026 (World Cup 2026) की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया को संयुक्त रुप करने वाली है। लेकिन दुख की बात ये है कि नामीबिया खुद ही इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेगी। टीम पुरुष विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।

वहीं, अमेरिका की टीम ने आखिरी में क्वालीफाई किया है। जिसके बाद वो इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए क्वालीफाई करने वाली 16वीं टीम बनी है। अमेरिका टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन महेश की अगुआई में ये कारनामा किया है।

इन 16 टीमों के बीच होगा World Cup 2026

जैसा कि हमने आपको बताया कि आईसीसी अंडर-19 विश्वकप 16 टीमों के मध्य होगा। इसमें जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने खुद क्वालिफाई किया है। वहीं, अमेरिका, तंजानिया, अफगानिस्तान, जापान और स्कॉटलैंड क्षेत्रीय क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से तय की गई हैं।

साल 2024 में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की थी जीत

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप की बात करें, तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। यंगिस्तान ने इस टूर्नामेंट को कुल 5 बार जीता है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार ये खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार विश्वकप 2024 को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि, अगले साल होने वाले विश्वकप (World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम एक बार फिर से जीत की दावेदारी पेश कर रही है।

ये भी पढें- वरुण चक्रवर्ती और संजू सैमसन को निकाल फेंका बाहर, केएल की सरप्राइज एंट्री, एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए सूर्यकुमार यादव, तो फिर ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Read More at hindi.cricketaddictor.com