राजस्थान की राजधानी जयपुर से गुंडागर्दी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जो आपको डरा कर रख देगी. यहां दबंगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी. सड़क पर गिरे युवक को दिन दहाड़े एसयूवी गाड़ी से रौंद दिया गया. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप म गया है.
वारदात जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में शनिवार शाम 5:00 बजे की है. रोड नंबर-5 पर एसयूवी ने युवक को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि युवक की कार स्कॉर्पियो से छू गई थी. इसके बाद स्कार्पियो सवार 4-5 युवकों ने लाठी निकाली और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. इतना ही नहीं, कार चालक के साथ झगड़ा करने लगे और उसकी लाठियों से पिटाई भी कर दी.
रोकने की कोशिश करने पर रौंदा
इस दौरान वहां पब्लिक इकट्ठा हो गई और लोगों ने स्कार्पियो में सवार दबंगों का विरोध शुरू किया. हंगामा बढ़ता देख स्कॉर्पियो सवार युवक वहां से भागने लगे. इस दौरान मुरलीपुरा इलाके में ही किराए पर रहने वाले यूपी के 35 साल के युवक चंद्रशेखर ने स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की. स्पीड में गाड़ी चला रहे दबगों ने उसे रौंद दिया और फरार हो गए.
कुछ दूर तक युवक को कुचलते चले गए बदमाश
चंद्रशेखर गाड़ी की चपेट में आ गया तो बदमाश उसे कुछ दूर तक कुचलते हुए चले गए. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक सिंघल ने बताया कि घायल चंद्रशेखर को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है. आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के की कोशिश जारी है.
Read More at www.abplive.com