वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, गिल-पंत को रेस्ट, ये 2 खिलाड़ी नए कप्तान-उपकप्तान

Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साल 2013 के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज की मेहमान नवाजी करने जा रही है, क्योंकि इससे पहले कैरेबियन टीम ने साल 2013 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था, जिसे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की फेयरवेल सीरीज के नाम से भी जाना जाता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों को कप्तान-उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

शुभमन-पंत को मिल सकता है आराम

वेस्टइंडीज बनाम भारत (Team India) के बीच दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए नियमित कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, शुभमन गिल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलकर लौटे हैं, जहां पर उन्होंने 75 से ज्यादा की औसत के साथ 754 रन ठोके थे।

इस दौरान गिल के बल्ले से चार शतक भी निकले थे। अब इतने लंबे दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कप्तान को आराम दे सकती है। वहीं, उप कप्तान पंत मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में रिवर्स शॉर्ट मारने के प्रयास में चोटिल हो गए थे।

क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर लेंथ गेंद पंत के पैर पर जा टकराई थी, जिससे पंत चोटिल हो गए थे। पंत को अब फिट होने में 6 सप्ताह का समय लगेगा, लेकिन बीसीसीआई उनके पूरी तरह से फिट होकर वापसी की उम्मीद करेगी, जिसके चलते उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलना मुश्किल लग रहा है।

ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं। दरअसल, केएल के पास आईपीएल 2025 में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और साथ ही वह भारत (Team India) के लिए टी20 और वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

ऐसे में अब केएल को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। वहीं, उप कप्तानी की दौड़ में यशस्वी जायसवाल सबसे आगे होंगे, क्योंकि वह ना सिर्फ बल्ले से रन बना रहे हैं, बल्कि समय आने पर अपने कप्तान को सलाह देते भी नजर आते हैं।

ऐसे में अब यशस्वी को टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, यशस्वी ने जब से टेस्ट टीम में डेब्यू किया है, तब से ही उनका बल्ला आग उगल रहा है। ऐसे में अब उन्हें उप कप्तानी का तोहफा दिया जा सकता है।

कब और कहां खेली जाएगी टेस्ट सीरीज?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही यह पहला मौका होगा, जब वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, दिल्ली के स्टेडियम को काफी लंबे समय बाद कोई टेस्ट मैच होस्ट करने का मौका मिला है।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), साईं सुदर्शन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा।

नोट: यह लेखक द्वारा बनाई गई ये टीम सिर्फ संभावित है। बीसीसीआई ने आधिकारिक दल का ऐलान नहीं किया है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान
पहला टेस्ट 2 – 6 अक्टूबर 2025

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

दूसरा टेस्ट 10 – 14 अक्टूबर 2025

अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली

आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, IPL खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को दिया मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com