Rajratan Global Wire के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹2 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड मंजूर किया है। यह फैसला बुधवार, 13 अगस्त 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई 37वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में लिया गया। मेंबर्स ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वोट डाले।
AGM में कुछ अहम प्रस्तावों पर भी बात हुई, जिनमें शामिल हैं:
Palash Jain & Company के मिस्टर पलाश जैन ने रिमोट ई-वोटिंग प्रोसेस के लिए स्क्रूटिनाइजर के तौर पर काम किया। वोटिंग पीरियड 9 अगस्त 2025 को शुरू हुआ और 12 अगस्त 2025 को खत्म हुआ। नतीजे CDSL ई-वोटिंग सिस्टम से डाउनलोड किए गए डेटा पर आधारित थे।
रिमोट ई-वोटिंग और ई-वोटिंग के नतीजों को मिलाकर AGM में पेश किए गए सभी प्रस्ताव जरूरी बहुमत से पास हो गए।
चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील चोरडिया ने प्रस्तावों की पुष्टि की।
ई-वोटिंग प्रोसेस से जुड़े रजिस्टर और सभी जरूरी रिकॉर्ड कंपनी सेक्रेटरी को सौंप दिए गए हैं।
Read More at hindi.moneycontrol.com