भिवानी: लेडी टीचर मनीषा मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली, सांसद ने दिया जांच का भरोसा

हरियाणा के भिवानी के लोहारू में लेडी टीचर मनीषा के मर्डर केस में अभी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंची. इसके विरोध में मनीषा के मामा कुलदीप और पिता संजय समेत बड़ी संख्या में परिजन सिविल अस्पताल में पहुँचे. भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भी लोगों के बीच पहुंचे हैं.

उन्होंने लोगों की बात सुनी. साथ ही SP मनबीर सिंह ने भी लोगों को समझाया है. भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी. कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

किसान नेदेखी  एक युवती की लाश पड़ी 

आपको बता दे कि बुधवार (13 अगस्त) को सुबह भिवानी के लोहारू के गांव सिंघानी गांव में नहर के पास खेत में आए किसान ने एक युवती की लाश पड़ी देखी. उसकी गर्दन कटी हुई थी. शव मनीषा का था.

यह जगह मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण से करीब 8 किलोमीटर दूरी पर है. मनीषा को आखिरी बार खरकड़ी रोड की तरफ जाते हुए देखा गया. जो मनीषा के प्ले स्कूल व नर्सिंग कॉलेज का ही रोड है. प्ले स्कूल व नर्सिंग कॉलेज के बीच करीब एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी है. आशंका है कि इसी बीच उसे अगवा किया गया होगा.

समझाने का किया प्रयास

परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं और रोड जाम कर सकते हैं. उन्हें रोकने के लिए सिटी और लोहारू थाने की पुलिस मौके पर तैनात है. सिटी थाना SHO सत्यनारायण उन्हें समझाने में लगे हैं. मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ के बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह पहुंचे. उन्होंने लोगों की बात सुनी और उन्हें समझाया. इसके साथ ही मौके पर एसपी मनबीर सिंह भी पहुंचे उन्होंने मृतका के पिता से एकांत में बातचीत की और उन्हें समझाने का प्रयास किया.

अभी बरामद नहीं हुआ है मोबाइल फोन

पुलिस की जांच में अब तक 2 बातें सामने आई हैं. पहली, टीचर को पहले अगवा कर कहीं रखा गया. और दूसरी, हत्या कर शव को गांव सिंघानी के खेतों में नहर के पास फेंका गया. उसका मोबाइल फोन अभी बरामद नहीं हुआ है. मनीषा ने आखिरी कॉल 11 अगस्त को अपने पिता को की थी, जिसमें कहा था- मैं लेट हो जाऊंगी.

कैमरों की फुटेज खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया है. परिजन ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना और पूछताछ में बता रही है कि कि मनीषा को आखिरी बार खरकड़ी रोड की तरफ जाते हुए देखा गया था, जो उसके प्ले स्कूल व नर्सिंग कॉलेज का ही रास्ता है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मनीषा नर्सिंग कॉलेज पहुंची थी या नहीं. पुलिस CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

स्कूल बस में नहीं लौटी घर

गांव ढाणी लक्ष्मण के रहने वाले मनीषा के पिता संजय ने बताया कि 3 बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी मनीषा प्ले स्कूल में पढ़ाती थी. हर रोज मनीषा स्कूल की बस में ही घर लौटती थी. लेकिन 11 अगस्त यानी उसके लापता होने वाले दिन, वह स्कूल बस में घर नहीं लौटी.

मनीषा ने 11 अगस्त को अंतिम कॉल दोपहर में करीब एक-डेढ़ बजे के बीच की थी. मनीषा ने कहा कि वह आज लेट आएगी. नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाना है. यह नर्सिंग कॉलेज मनीषा के प्ले स्कूल से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. देर शाम तक मनीषा घर नहीं लौटी तो फोन पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Read More at www.abplive.com