कृतिका नहीं पायल मलिक चौथी बार बनेंगी मां, बोली- 15 साल बाद खुशी… जानें डिलीवरी डेट

Payal Malik Pregnant: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. ज्यादातर वह अपनी दोनों पत्नी कृतिका और पायल मलिक को लेकर ट्रेंड में रहते हैं. उनकी पहली शादी 2011 में पत्नी पायल मलिक से हुई थी और इस जोड़े के तीन बच्चे हैं. कुछ सालों बाद, अरमान ने अपनी पहली पत्नी को धोखा दिया और 2018 में पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली और उनका एक बच्चा है, जिसका नाम जैद है. इसी बीच कपल के घर जल्द ही एक और किलकारी गुजने वाली है, क्योंकि उनकी पहली पत्नी पायल फिर से मां बनने वाली है.

कृतिका नहीं पायल मलिक बनने वाली हैं मां

अपने व्लॉग्स के जरिए, अरमान मलिक ने अपने सब्सक्राइबर्स के साथ एक गुड न्यूज शेयर की. जिसमें बताया कि वह पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं. जी हां क्योंकि उनकी पहली पत्नी प्रेग्नेंट है. अरमान के व्लॉग की शुरुआत यह कहने से होती है, “पायल की ना एक बेबी ट्यूब है, और चमत्कार देखो.. वह फिर से प्रेग्नेंट है.” अगले ही शॉट में, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका एक्साइटमेंट से आती है. तभी कैमरा पायल की ओर मुड़ता है, जहां वह कहती हैं, “15 साल बाद मैं प्रेग्नेंट हुई हूं.”

Payal Pregnanat
Payal malik pregnant: कृतिका नहीं पायल मलिक चौथी बार बनेंगी मां, बोली- 15 साल बाद खुशी… जानें डिलीवरी डेट 3

कब होगा पायल का बच्चा

अरमान कहते हैं कि भगवान जो कर रहा है, वह अच्छा ही करता है… मेरी फैमिली में भी कोई नहीं है… तो यह ज्यादा से ज्यादा बढ़े. फिर पायल कहती है कि मैं इस बेबी को रखूंगी और मैं बहुत खुश हूं. कृतिका कहती है कि अभी हमें पता चला है, इसका मतलब बेबी अप्रैल में आएगा. इंस्टाग्राम पर आज सुबह में कपल ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें कृतिका के हाथ में प्रेग्नेंसी किट थी. जिसके बाद नेटिजन्स ने अनुमान लगाया कि वह दूसरी बार मां बनेंगी, लेकिन सरप्राइज का अब जाकर खुलासा हुआ है.

यह भी पढ़ें- Ramayana: सनी देओल ने रणबीर कपूर के राम बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में…

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 3: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, वॉर की तीसरे दिन की कमाई है बस इतनी

Read More at www.prabhatkhabar.com