Solar Industries India के शेयर पर ICICI Securities बुलिश, दिख रहा 14% तक चढ़ने का दम; रेटिंग पर क्या है राय – solar industries stock outlook icici securities bullish with buy rating and rs 17200 per share target price should you bet

Solar Industries India Share Price: डिफेंस सेक्टर की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर ICICI Securities बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 17200 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव से लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी एक्सप्लोसिव और डिटोनेटर्स बनाने के लिए जानी जाती है। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का शेयर 14 अगस्त को बीएसई पर 15104.70 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद थे।

कंपनी का मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। 2 साल में शेयर 263 प्रतिशत और 6 महीनों में 70 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 17805 रुपये है, जो 30 जून 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 8479.30 रुपये 28 फरवरी 2025 को देखा गया।

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सोलर इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1387.15 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 279.52 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 30.89 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4456.60 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 803.11 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 88.75 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

ब्रोकरेज के तर्क

ICICI Securities को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान सोलर इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 27% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। वित्त वर्ष 2028 में EBITDA मार्जिन लगभग 27% रहेगा। यह वित्त वर्ष 2025 के मार्जिन की तुलना में 100 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा है। इन सब फैक्टर्स के बेसिस पर ब्रोकरेज ने 17200 रुपये के टारगेट प्राइस और BUY रेटिंग के साथ सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए कवरेज फिर से शुरू किया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com