डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा ऐलान, जेलेंस्की बोले- US प्रेसिडेंट से मिलूंगा, यूरोपीय नेताओं को बीच में लाऊंगा

Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अलास्का में मुलाकात के बाद अब ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलेंगे। जेलेंस्की ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप से घंटा भर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से हुई बातचीत के बारे में बताया। इसके बाद कुछ और यूरोपीय देशों के नेताओं ने ट्रंप से बातचीत में शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा रूस-यूक्रेन और अमेरिका की त्रिपक्षीय मुलाकात कराने के प्रयास का समर्थन किया है।

कल सोमवार को ट्रंप से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ऐलान किया कि वे 17 अगस्त दिन सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाशिंगटन जाएंगे और उनसे मांग करेंगे कि वे यूरोपीय देशों को बातचीत के हर दौर में शामिल करें, ताकि रूस की तरफ से सुरक्षा की गारंटी यूक्रेन को मिल सके। सोमवार को वाशिंगटन DC में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा और रूस से युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा। निमंत्रण के लिए आभारी हूं। रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, लेकिन सीजफायर बिना शर्त के ही होना चाहिए।

—विज्ञापन—

यूरोपीय नेताओं को बीच में लेना चाहते हैं जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूस के साथ शांति स्थापित करने के लिए पूरी ताकत से काम करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी नेता के साथ मीटिंग में हुई चर्चा के मिनट्स शेयर किए हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय देशों के नेता हर स्तर की वार्ता में शामिल हों। उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस मांग का महत्व समझेंगे और यूरोपीय देशों के नेताओं को भी वार्ता में शामिल करेंगे, ताकि यूक्रेन सुरक्षित हो।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com