शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. टैरिफ टेंशन और तिमाही नतीजों के बीच निवेशकों का ध्यान दो शेयरों में हुई बड़ी ब्लॉक डील ने खींचा है. पहला है Cigniti Technologies Ltd, जो कि एक प्रमुख आईटी और डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी है, जो खासतौर पर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और क्वालिटी एश्योरेंस (QA) सेवाएं देती है. दूसरे शेयर का नाम है, Nexus Select Trust (REIT). यह भारत का पहला रिटेल-केंद्रित रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है, जिसका बिजनेस मॉल्स और रिटेल प्रॉपर्टीज से होने वाली किराए की कमाई पर आधारित है.
जून तिमाही के नतीजे क्या बता रहे?
Cigniti का रेवेन्यू ₹534.20 करोड़ रहा, जिसमें 14% YoY ग्रोथ दर्ज हुई. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹9.10 करोड़ रहा, जो QoQ में 48% घटा लेकिन YoY में 32% बढ़ा. PBT ₹88.90 करोड़ रहा, जिसमें 429% की जबरदस्त वार्षिक बढ़त देखने को मिली. कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹65.90 करोड़ रहा, जो QoQ में लगभग 10% कम लेकिन YoY में 62% अधिक है.
Nexus Select Trust ने ₹613.58 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो YoY में 10.8% अधिक रहा. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹242.80 करोड़ रहा, जो YoY में 12% बढ़ा. PBT ₹180.26 करोड़ रहा, जिसमें 9.4% ग्रोथ दर्ज हुई. हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹119.58 करोड़ रहा, जो YoY में 14% की गिरावट दिखाता है.
Goldman Sachs की Block Deal
14 अगस्त 2025 को NSE पर बड़ी ब्लॉक डील हुई. Cigniti Technologies में 93,975 शेयर ₹1,537 प्रति शेयर की दर से खरीदे और बेचे गए. कुल सौदा ₹14.45 करोड़ का रहा. Nexus Select Trust में 11,59,597 यूनिट्स ₹150 प्रति यूनिट की दर से खरीदी और बेची गईं. कुल सौदा ₹17.39 करोड़ का रहा. इन दोनों को मिलाकर कुल ₹31.83 करोड़ की ब्लॉक डील हुई. खास बात यह रही कि इस लेन-देन में Goldman Sachs Bank Europe ने खरीदी की और Goldman Sachs Bank Singapore ने उतने ही शेयर बेचे. यानी यह इंट्रा-ग्रुप ट्रांसफर रहा, जिसमें शेयर एक देश की Goldman Sachs इकाई से दूसरे देश की इकाई में ट्रांसफर किए गए.
क्या करती है कंपनी काम?
Cigniti की YoY ग्रोथ साफ़ तौर पर यह दिखाती है कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टेस्टिंग सेवाओं की डिमांड बढ़ रही है. लेकिन QoQ आधार पर मार्जिन दबाव से कंपनी को लागत नियंत्रण की चुनौती झेलनी पड़ रही है. Nexus Select Trust के लिए रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मजबूती इस बात का संकेत है कि रिटेल स्पेस में उपभोक्ता खर्च बढ़ रहा है. लेकिन नेट प्रॉफिट की गिरावट बताती है कि खर्च और डिप्रिशिएशन का असर अभी भी निचली रेखा पर पड़ा है.
शेयर का मूवमेंट कैसा है?
Cigniti Technologies का शेयर पिछले एक साल में 14% ऊपर गया है, हालांकि हालिया एक महीने में इसमें 13% की गिरावट और तीन महीने में करीब 2% की गिरावट दर्ज हुई. Nexus Select Trust का प्रदर्शन स्थिर रहा है, और मॉल्स में बेहतर किराए की रिकवरी ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा है. बता दें कि एक तरफ Cigniti का मुनाफा साल दर साल दोगुने से ज्यादा बढ़ा है, वहीं Nexus का नेट प्रॉफिट गिरा है. ऊपर से Goldman Sachs ने ₹31.83 करोड़ का इंट्रा-ग्रुप ब्लॉक डील किया है.
Read More at www.zeebiz.com