Coolie Box Office: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया. थलाइवा की मूवी को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया. साथ ही क्रिटिक्स ने भी मूवी को अच्छे रिव्यूज दिए. फिल्म शानदार कमाई कर रही है और अभी तक इसने दो दिनों में 109.9 करोड़ रुपये कमा लिए. दूसरी तरफ 15 अगस्त को रजनीकांत को सिनेमा में काम करते हुए 50 साल हो गए. दर्शकों से मिले इतने प्यार को लेकर एक्टर ने बात की.
रजनीकांत ने सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर जारी किया स्टेटमेंट
कुली ने दुनिया भर में 150 करोड़ की ओपनिंग की और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. रजनीकांत ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा, “सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. सिनेमा में अपने 50 साल पूरे होने के मौके पर मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं अपने मित्र और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री माननीय एम.के. स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, विपक्ष के नेता एडप्पडी पलानीस्वामी, बीजेपी नेता नैना नागेंद्रन, मेरे दोस्त अन्नामलाई, श्रीमती शकीला, श्री दिनाकरन, सुश्री पिरमलथा और मेरे कई राजनीतिक मित्रों को जिनमें कमल हासन, ममूटी, मोहनलाल, वैरामुथु और संगीतकार इलैयाराजा भी शामिल हैं. मेरी सिनेमाई यात्रा पर शुभकामनाएं देने वाले सभी का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं.”
Thank you 🙏🏻 pic.twitter.com/EnmbSLOEDN
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 15, 2025
रजनीकांत बोले- फैंस को शुक्रिया…
थलाइवा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, मैं अपने फैंस का भी तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जो मेरे लिए भगवान जैसे हैं और जिन्होंने मुझे जीवन दिया. साथ ही दर्शकों और जनता का भी आभारी हूं, जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा के दौरान मुझे हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया.
पीएम मोदी ने रजनीकांत को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को सिनेमा जगत में 50 साल होने पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, सिनेमा जगत में 50 शानदार साल पूरे करने पर श्री रजनीकांत जी को हार्दिक बधाई. उनकी यात्रा वाकई आइकॉनिक रही है, उनके अलग-अलग किरदारों ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. आने वाले समय में उन्हें निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं. इसपर थलाइवा ने रिप्लाई करते हुए शुक्रिया कहा.
Respected @narendramodi Modi ji, I am deeply grateful for your warm wishes. It is truly an honour to receive them from a leader I have long held in the highest regard. Thank you for your kind words. 🙏🏻 Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/2dEGOhxD8j
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 15, 2025
यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection Day 1: कुली ने रचा इतिहास, रजनीकांत की ‘कुली’ बनी सबसे बड़ी ओपनर, पहले दिन कमाई 150 करोड़ पार
Read More at www.prabhatkhabar.com