शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भारी उठा-पटक जारी है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 6 हफ्तों की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते (11 से 14 अगस्त) हरे निशान में बंद होने में सफल हुए हैं। इससे बाजार के सेंटीमेंट को कुछ मजबूती मिली है। JM फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर और हेड ऑफ टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, ने बताया कि शेयर बाजार में आगे भी सर्तक माहौल बना रहा सकता है।
उन्होंने कहा कि FII फ्यूचर्स पोजिशनिंग में अभी भी शॉर्ट पोजिशन ही अधिक दिख रही है। जब तक ये आंकड़े और पॉजिटिव नहीं हो जाते या कीमतें हायर हाई और हायर लो का लगातार पैटर्न नहीं बनाने लगतीं, तब तक निफ्टी 50 के बोलिंगर बैंड के निचले सिरे के पास स्थिर रहने की संभावना है। इसके साथ ही राहुल शर्मा ने अगले हफ्ते के लिए EIH और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज पर दांव लगाने की सलाह दी है।
2. मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज
राहुल शर्मा ने कहा कि इस शेयर का चार्ट स्ट्रक्चर डेली और वीकली दोनों टाइमफ्रेम पर हायर-हाई, हायर-लो पैटर्न दिखा रहा है। RSI में लगातार सुधार और हालिया बुलिश MACD क्रॉसओवर स्टॉक में मजबूती का संकेत है। शेयर अहम मूविंग एवरेज को संभाले हुए है और गिरावट पर खरीदारी देखने को मिल रही है। अगले 4 से 8 हफ्तों में इसमें स्थिर और क्रमिक तेजी की संभावना है। पोजिशनल निवेशक रिट्रेसमेंट पर इसमें एंट्री लेकर अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड पा सकते हैं।
पेटीएम और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर पर भी दी राय
राहुल शर्मा ने इसके अलावा पेटीएम और अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के शेयर को लेकर भी बात की। उन्होंने रहा कि पेटीएम का शेयर अब एक कंसॉलिडेशन फेज में प्रवेश कर सकता है। इसके शॉर्ट-टर्म मोमेंटम इंडिकेटर्स थकान के संकेत दे रहे हैं। वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स को लेकर उनका नजरिया पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि इसके टेक्निकल चार्ट में हायर-लो फॉर्मेशन और स्टेबल मूविंग एवरेज सपोर्ट कर रहे हैं। डिफेंसिव कैरेक्टर और सेक्टर में लीडरशिप के चलते अपोलो हॉस्पिटल्स पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए मजबूत दावेदार है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com