EMS Shares: वाटर और सीवरेज से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने वाली ईएमएस लिमिटेड (पूर्व नाम ईएमएस इंफ्राकॉन) को यूपी जल निगम (शहरी) से करीब ₹104.05 करोड़ (जीएसटी अतिरिक्त) का प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने गुरुवार 14 अगस्त को इक्विटी मार्केट में कारोबार खत्म होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि इसे यूपी जल निगम (शहरी) से लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिल गया है। अब इसका असर सोमवार 18 अगस्त को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो शेयरों पर दिख सकता है। फिलहाल यह ₹550.15 के भाव पर है जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 14 अगस्त को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है।
प्रोजेक्ट के तहत क्या काम करना होगा EMS को?
ईएमएस को यूपी जल निगम (शहरी) से ₹104.05 करोड़ (जीएसटी अतिरिक्त) के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट आगरा वाटर सप्लाई री-ऑर्गेनाइजेशन स्कीम (ट्रांस यमुना जोन-1 और 2)-पैकज 1 का हिस्सा है और कंपनी को इस पर 24 महीने के भीतर काम पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत सर्वे, मिट्टी की जांच, इंजीनियरिंग, डिजाइन के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन के लिए सभी जरूरी सामानों, लेबर और टूल्स की सप्लाई का काम शामिल है। इसके अलावा काम पूरा करके इसका परीक्षण करना है और फिर चालू करना है। इसमें कंपनी को 55 मिलियन (5.5 करोड़) लीटर प्रति दिन की क्षमता वाला ट्रीटमेंट प्लांट बनाना है जो ट्रीटमेंट की एडवांस क्षमता से लैस होगा। कंपनी पानी का एक कुंआ, पंप हाउस और इस कुंए से ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइपलाइन का काम करना है।
कैसी है कारोबारी सेहत?
अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेट लेवल पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 15.81% की तेजी के साथ ₹238.89 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 2.42% उछलकर ₹38.06 करोड़ पर पहुंच गया। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें ईएमएस के शेयर पिछले साल 218 दिसंबर 2024 को ₹1016.85 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह आठ महीने में 46.01% फिसलकर 14 अगस्त 2025 को ₹548.95 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो साल पहले 21 सितंबर 2023 को एंट्री हुई थी। इसके ₹321.25 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹211 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 76.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 30.55 गुना भरा था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com