Coolie 2: सुपरस्टार रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी और पहले ही दिन ₹65 करोड़ की कमाई कर एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग दर्ज की. अब इस मेगा सक्सेस के बीच फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने ‘कुली 2’ को लेकर बड़ी बात कह दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
कुली 2 पर क्या बोले अनिरुद्ध रविचंदर?
फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में हुए स्पॉटिफाई के एक इवेंट के दौरान, जहां फिल्म ‘कुली’ का हिंदी एल्बम लॉन्च किया गया, अनिरुद्ध रविचंदर ने सीक्वल की संभावना को लेकर दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ‘कुली 2’ जरूर बने। हमने इस फिल्म पर पिछले डेढ़ साल से काम किया है और ये अनुभव जादुई रहा. कल ही हमने फिल्म का फाइनल मिक्स पूरा किया और जब लोकेश और मैंने एक तस्वीर क्लिक की, हम दोनों काफी इमोशनल हो गए. मैं बतौर फैन ‘कुली’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने को बेताब हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि हम इस समय को फिर नहीं पा सकते.. लेकिन मुझे वास्तव में उम्मीद है कि फिल्म शानदार प्रदर्शन करे और हम कूली 2 के लिए फिर से मिलें.”
‘कुली’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म ‘कुली’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में ₹65 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन यह 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.
बता दें कि इस कलेक्शन ने ‘कुली’ को 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बना दिया है.
यह भी पढ़े: Coolie Box Office: बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की बादशाहत फिर भी टॉप-10 से चूकी, पुष्पा 2-जवान जैसी फिल्मों से मिली पटखनी
Read More at www.prabhatkhabar.com