ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने 14 अगस्त को दमदार ओपनिंग ली और इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई. ‘टाइगर जिंदा है’ से शुरू हुए यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की ये छठवीं फिल्म है. इस यूनिवर्स की पिछली पांचों फिल्मों ने खूब कमाई की है. ऐसे में दर्शक इस फिल्म को भी खूब प्यार दे रहे हैं.
फिल्म ने पहले दिन दमदार ओपनिंग लेने के बाद आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिर से बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भरी है और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड चुन-चुनकर तोड़ती जा रही है.
‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन हिंदी के अलावा, तमिल और तेलुगु भाषाओं में मिलाकर 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने दूसरे दिन 4:10 बजे तक 27.78 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. टोटल कलेक्शन 80.28 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन तोड़ा ‘भूल चूक माफ’ का रिकॉर्ड, ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ भी खतरे में
‘वॉर 2’ ने पहले दिन उन 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है जिन्हें 2025 में रिलीज किया गया था. अब आज ये फिल्म सनी देओल और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर चुकी है. फिल्म ने आज जिन ज्यादा कमाई वाली फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन आज तोड़ा है या फिर तोड़ने वाली है उनकी लिस्ट नीचे है-
- भूल चूक माफ- 72.23 करोड़ रुपये
- जाट- 88.72 करोड़ रुपये
- केसरी चैप्टर 2- 92.59 करोड़ रुपये
‘वॉर 2’ के बारे में
इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के अलावा आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘वॉर 2’ का बजट 400 करोड़ रुपये के आसपास है.
फिल्म जूनियर एनटीआर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है और उनके फिल्म में होने का फायदा ये मिला है कि इस फिल्म ने अकेले तेलुगु से पहले दिन 23.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
Read More at www.abplive.com