बॉक्‍स ऑफिस पर रजनीकांत की बादशाहत फिर भी टॉप-10 से चूकी, पुष्पा 2-जवान जैसी फिल्मों से मिली पटखनी

Coolie Box Office: सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ से रही, और ओपनिंग डे पर ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पछाड़ते हुए रजनीकांत के 50 साल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कराई. यही नहीं, इसने थलपति विजय की ‘लियो’ को पीछे छोड़ते हुए तमिल सिनेमा में पहले दिन की सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

लेकिन यह इसके बावजूद टॉप 10 भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वालों में अपनी जगह नहीं बना पाई है. आइये बताते हैं इसका बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और यह किन फिल्मों से पीछे है.

कुली का पहले दिन का कलेक्शन

sacnilk के अनुसार, ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन ₹65.00 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसमें से तमिल: ₹45.00 करोड, तेलुगू: ₹15.00 करोड़, हिंदी: ₹4.50 करोड़ और कन्नड़: ₹0.50 करोड़ शामिल हैं.

टॉप 10 में क्यों नहीं पहुंची?

वर्तमान में 10वें स्थान पर शाहरुख खान की ‘जवान’ है, जिसने पहले दिन ₹75.00 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, सूची में सबसे ऊपर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ है, जिसने ₹164.25 करोड़ की ऐतिहासिक ओपनिंग ली थी. दूसरे नंबर पर ₹133.00 करोड़ के साथ ‘RRR’, और तीसरे पर ₹121.00 करोड़ के साथ ‘बाहुबली 2’ है.

यहां देखें पूरा लिस्ट-

टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग भारतीय फ‍िल्‍में

रैंक फिल्म का नाम पहले दिन की कमाई (भारत)
1 पुष्पा 2 ₹164.25 करोड़
2 RRR ₹133.00 करोड़
3 बाहुबली 2 ₹121.00 करोड़
4 केजीएफ 2 ₹116.00 करोड़
5 कल्कि 2898 AD ₹95.30 करोड़
6 सलार ₹90.70 करोड़
7 साहो ₹89.00 करोड़
8 आदिपुरुष ₹86.75 करोड़
9 देवरा पार्ट 1 ₹82.50 करोड़
10 जवान ₹75.00 करोड़

यह भी पढ़े: Coolie: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने ‘कुली’ का किया रिव्यू, बोलीं- आखिरी 10 मिनट का फ्लैशबैक…

Read More at www.prabhatkhabar.com