800 मीटर की रेंज, एक बार में 50-राउंड फायरिंग, इंडिया की इस राइफल ने उड़ाई चीन-पाकिस्तान की नींद

AK-203 Rifles Features: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर पर करारा जवाब दिया है। इसके अलावा पीएम ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्रॉफी को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत 2025 तक रेलवे, मंदिर-मस्जिद और अस्पताल समेत देश के हर कोने को अल्ट्रा लेवल सिक्योरिटी से सुरक्षित किया जाएगा। बता दें इसी कड़ी में दिसंबर 2025 तक 70000 AK-203 Rifles देश के सुरक्षाकर्मियों को मिलेंगी। आइए आपको AK-203 राइफल की क्षमता और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

AK-203 राइफल क्या है?

दरअसल, AK-203 एक गैस-ऑपरेटेड, मैगजीन-फेड राइफल है। ये आधुनिक असॉल्ट राइफल है, जिसे मिखाइल कलाश्निकोव ने डिजाइन किया था। ये कम रखरखाव वाली राइफल होती है क्योंकि इसमें बोल्ट सिस्टम होता है। बता दें भारत में इसे ‘शेर’ के नाम से भी जाना जाता है।

—विज्ञापन—

राइफल में 7.62x39mm कार्ट्रिज का यूज किया जाता है

AK-203 राइफल में 7.62x39mm कार्ट्रिज का यूज किया जाता है। जिससे ये भारतीय सुरक्षाकर्मियों के पास पहले से मौजूद INSAS राइफल से बेहतर मारक क्षमता रखती है। बता दें साल 2026 में भारतीय सेना को 1 लाख और AK-203 राइफल डिलीवरी होनी है। ये गैस-ऑपरेटेड, मैगजीन-फेड राइफल है जिसमें रोटेटिंग बोल्ट सिस्टम है।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है

Read More at hindi.news24online.com