Gainers & Losers: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 57.75 प्वाइंट्स यानी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 80,597.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 11.95 प्वाइंट्स यानी 0.05% के हल्के उछाल के साथ 24,631.30 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Prime Focus । मौजूदा भाव: ₹158.90 (+7.22%)
Muthoot Finance । मौजूदा भाव: ₹2757.55 (+9.83%)
Sri Adhikari Brothers । मौजूदा भाव: ₹1073.65 (+5.00%)
Vinati Organics । मौजूदा भाव: ₹1668.00 (+2.38%)
Softsol India । मौजूदा भाव: ₹264.85 (+4.64%)
Arrow Greentech । मौजूदा भाव: ₹548.15 (-11.59%)
Bhaskar Agrochemicals । मौजूदा भाव: ₹113.20 (-4.99%)
NMDC Steel । मौजूदा भाव: ₹40.08 (-7.01%)
Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹140.15 (-1.58%)
Prakash Pipes । मौजूदा भाव: ₹320.00 (-7.70%)
Prime Focus । मौजूदा भाव: ₹158.90 (+7.22%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर प्राइम फोकस ₹158.07 करोड़ के शुद्ध घाटे से ₹110.47 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आई तो इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया और इंट्रा-डे में यह 10% उछलकर ₹163.00 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। विजुअल इफेक्ट्स कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू इस दौरान 22.8% बढ़कर ₹976.82 करोड़ पर पहुंच गया। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने कुछ महीने पहले ₹120 के भाव पर इस कंपनी का 12.5 लाख शेयर खरीदा था। यह कंपनी रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम देख रही है।
Muthoot Finance । मौजूदा भाव: ₹2757.55 (+9.83%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर मुथूट फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 73.2% उछलकर ₹2,016.2 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 42.8% बढ़कर ₹3,933.1 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 11.48% टूटकर ₹2799.00 पर आ गया।
Sri Adhikari Brothers । मौजूदा भाव: ₹1073.65 (+5.00%)
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क ने अपने रिजॉल्यूशन प्लान को निर्धारित समय से एक वर्ष पहले पूरी कर लिया और योजना के मुताबिक सभी फाइनेंशियल और ऑपरेशनल क्रेडिटर्स का पेमेंट कर दिया। इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 5.00% उछलकर ₹1073.65 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है।
Vinati Organics । मौजूदा भाव: ₹1668.00 (+2.38%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर विनती ऑर्गेनिक्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹1.24 अरब से उछलकर ₹1.6 अरब और ऑपरेटिंग मार्जिन 23.76% से 29.46% पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.72% उछलकर ₹1722.45 पर पहुंच गए।
Softsol India । मौजूदा भाव: ₹264.85 (+4.64%)
धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर सॉफ्टसोल के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.32% उछलकर ₹289.35 पर पहुंच गए। जून तिमाही में सालाना आधार पर सॉफ्टसोल का मुनाफा 73.05% बढ़कर ₹4.44 करोड़ और टोटल इनकम 23.61% उछलकर 6.21 करोड़ पर पहुंच गया।
Arrow Greentech । मौजूदा भाव: ₹548.15 (-11.59%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ऐरो ग्रीनटेक का रेवेन्यू 27% गिरकर ₹41.6 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11% फिसलकर ₹14.2 करोड़ पर आया तो इंट्रा-डे में आज इसके शेयर भी 12.51% टूटकर ₹542.45 पर आ गए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 4% फिसलकर ₹10.9 करोड़ पर आ गया लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 28.0% से सुधरकर 34.2% पर पहुंच गया।
Bhaskar Agrochemicals । मौजूदा भाव: ₹113.20 (-4.99%)
रेवेन्यू में तेज उछाल के बावजूद घाटे में रहने के चलते भास्कर एग्रोकेमिकल्स के शेयरों को झटका लगा और इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹113.20 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा ₹1.78 करोड़ से घटकर ₹21.26 लाख रह गया लेकिन इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 99% बढ़कर ₹23.20 करोड़ पर पहुंच गया।
NMDC Steel । मौजूदा भाव: ₹40.08 (-7.01%)
एक कारोबारी दिन पहले 20% के अपर सर्किट पर बंद होने के बाद आज मुनाफावसूली के चलते एनएमडीसी स्टील के शेयर इंट्रा-डे में 8.07% टूटकर ₹39.62 पर आ गए। एक कारोबारी दिन पहले इसके शेयर कंपनी के पहली बार मुनाफे में आने के चलते रॉकेट बने थे। जून 2025 तिमाही में एनएमडीसी स्टील सालाना आधार पर ₹547 करोड़ के शुद्ध घाटे से उबरकर ₹26 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 66% उछलकर ₹3,365 करोड़ पर पहुंच गया।
Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹140.15 (-1.58%)
रेवेन्यू में हल्के उछाल लेकिन मुनाफे में गिरावट के चलते इंडियन ऑयल के शेयर धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में 1.69% टूटकर ₹140.00 पर आ गए। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर ₹2.17 लाख करोड़ से बढ़कर ₹2.18 लाख करोड़ पर पहुंचा लेकिन स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट ₹7.26 हजार करोड़ से गिरकर ₹5.7 हजार करोड़ पर आ गया।
Prakash Pipes । मौजूदा भाव: ₹320.00 (-7.70%)
कमजोर कारोबारी नतीजे पर प्रकाश पाइप्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.42% टूटकर ₹317.50 पर आ गए। जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 59.45% फिसलकर ₹10.3 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 50.46% फिसलकर ₹16.3 करोड़, और ऑपरेटिंग मार्जिन 16.06% से 8.01% पर आ गया। हालांकि रेवेन्यू ₹200 करोड़ के आस-पास लगभग स्थिर बना रहा।
Read More at hindi.moneycontrol.com