Market Closed on 15 August: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद, कमोडिटीज में भी नहीं होगी ट्रेडिंग – stock market closed on 15 august independence day commodity market closed second session to

Market Closed on 15 August Independence Day: देश आज आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर आज स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं, कमोडिटी मार्केट भी भी कारोबार नहीं होगा और इसके दोनों सत्र आज बंद रहेंगे। आमतौर पर कई बार ऐसा होता है, जब स्टॉक मार्केट और कमोडिटी मार्केट, दोनों ही बंद होते हैं लेकिन कमोडिटी मार्केट दूसरे सेशन में खुल जाता है यानी कि इवनिंग सेशन में। अब सामान्य कारोबार के लिए मार्केट 18 अगस्त को खुलेगा। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो घरेलू स्टॉक मार्केट में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 लगभग फ्लैट बंद हुए थे।

अभी कैसी है घरेलू स्टॉक मार्केट की स्थिति?

एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 के इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी थी। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में काफी सुस्ती छाई रही। हल्की उठा-पटक के साथ दिन के आखिरी में सेंसेक्स (Sensex) 57.75 प्वाइंट्स यानी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 80,597.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 11.95 प्वाइंट्स यानी 0.05% के हल्के उछाल के साथ 24,631.30 पर बंद हुआ था। सेक्टरवाइज बात करें तो गुरुवार 14 अगस्त को निफ्टी मेटल को छोड़ हर सेक्टर के इंडेक्स में 1% से कम ही उठा-पटक रही। निफ्टी मेटल 1% से अधिक कमजोर हुआ था।

क्या है वैश्विक मार्केट की स्थिति?

भारतीय स्टॉक मार्केट में तो आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर आज मार्केट में कारोबार बंद है। एशियाई मार्केट की बात करें तो जापान का निक्केई 225, ताइवान का ताइवान वेटेड, इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट और चीन का शंघाई कंपोजिट ग्रीन जोन में है लेकिन दूसरी तरफ हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स रेड जोन में है। गिफ्ट निफ्टी रेड जोन में है। अमेरिकी मार्केट की बात करें तो ओवरनाइट नास्डाक लगभग फ्लैट लाल बंद हुआ है तो एसएंडपी 500 भी फ्लैट ग्रीन बंद हुआ है तो यूरोपीय मार्केट में अच्छी रौनक दिखी।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com