आज (15 अगस्त 2025) भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. हर तरफ तिरंगा शान से लहरा रहा है, सोशल मीडिया पर भी लोग देश के प्रति अपने प्यार भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी एक पोस्ट किया और लिखा कि ये देश मेरी जिंदगी है.
आज ही के दिन (15 अगस्त) 1947 में भारत अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुआ था. ये आजादी आसानी से नहीं मिली थी, इसमें कई लोगों की शहादत हुई. तब जाकर 1947 में अंग्रेज (इंग्लैंड) भारत को छोड़कर गए, इसके बाद भारत के दो हिस्से हुए और पाकिस्तान देश बना.
79वें स्वतंत्रता दिवस पर गौतम गंभीर का पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक पोस्ट करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कुछ ही शब्दों में बहुत कुछ बयां कर दिया. उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरा देश, मेर पहचान, मेरी जिंदगी है. जय हिन्द.”
My country, my identity, my life! Jai Hind!🇮🇳#IndependenceDay pic.twitter.com/seiUpwc8so
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2025
गौतम गंभीर का अगला लक्ष्य एशिया कप
इंग्लैंड में युवा टीम के साथ एक शानदार सफर खत्म करने के बाद गौतम गंभीर का अगला लक्ष्य एशिया कप है, जो 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, जहां 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मैच तय है.
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 19 अगस्त को टीम की घोषणा हो सकती है. टीम चयन ने गौतम गंभीर का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. अभी कुछ बड़े सवाल ये हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव फिट हैं, अगर नहीं तो एशिया कप में भारत का कप्तान कौन होगा? क्या जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेलेंगे?
Read More at www.abplive.com