Interpol enters case of attack on comedian Kapil Sharma cafe: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर अटैक केस में अब इंटरपोल की एंट्री हो गई है। दरअसल, सुरक्षा एजेंसी मामले के जांच में जुट गई है। उधर, अमेरिका में इस केस में छानबीन करते हुए FBI ने रणदीप मलिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रणदीप लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक्टिव मेंबर है।
यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट कर रही पूछताछ
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो रणदीप कुख्यात अपराधी है। वह दिल्ली में हुए हाईप्रोफाइल नादिर शाह मर्डर केस में वांटेड था। वह अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए ऑपरेट कर रहा था। फिलहाल यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट उससे पूछताछ कर रही है। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुए अटैक केस में उसके शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर दो बार फायरिंग हो चुकी है।
Interpol Springs Into Action Against Lawrence Gang After Attack on Comedian Kapil Sharma’s Café
Randeep Singh, aka Randeep Malik of Lawrence Gang, Arrested by ICE
Randeep Malik, an active member of the notorious Lawrence Gang, has been arrested by U.S. Immigration and Customs… pic.twitter.com/i1IC3rnh8K
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) August 14, 2025
NIA को भी थी रणदीप मलिक की तलाश, अमेरिका में बैठकर फैला रहा था भारत में आतंक
कॉमेडियन कपिल शर्मा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं। कपिल शर्मा के कैफे पर हमला होने के बाद कॉमेडियन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें NIA भी रणदीप मलिक की तलाश में थी। वह अमेरिका में बैठकर भारत मे आतंक फैला रहा था और गिरोह में नए सदस्यों को जोड़ने का काम कर रहा था। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि रणदीप से लॉरेंस के इंडिया में छिपे गुर्गों का पता चलेगा, जल्द ही इस मामले में भारत में कई और गिरफ्तारी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में ‘फैंस का फैसला’ करेगा कंटेस्टेंट्स का चुनाव, पहले 2 सलमान खान ने किए रिवील
Read More at hindi.news24online.com