Market trend : बाजार की आज फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। वहीं निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है। IT, बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। मेटल, तेल-गैस और एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। PSE और FMCG शेयरों पर दबाव देखनेको मिला है।
निफ्टी 12 प्वाइंट चढ़कर 24,631 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 58 प्वाइंट चढ़कर 80,598 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 160 प्वाइंट चढ़कर 55,342 पर बंद हुआ है। मिडकैप 177 प्वाइंट गिरकर 56,504 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि निफ्टी 24,000-23,800 के अहम सपोर्ट जोन के करीब पहुंच रहा है, जो इसका 52-सप्ताह के ईएमए भी है। यह अप्रैल के निचले स्तर 21,743 से आई रैली का 50 फीसदी रिट्रेसमेंट है। ओवरसोल्ड स्थितियों को देखते हुए,ब्रोकरेज फर्म को बाजार में एक टेक्निकल पुलबैक संभावना दिख रही है। ब्रोकरेज ने ट्रेडरों को सलाह दी है कि वे आने वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में आक्रामक शॉर्ट पोजीशन लेने से बचें और इसके बजाय मज़बूत अर्निंग और गुणवत्ता वाले शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करने पर फोकस करें।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि शुक्रवार को होने वाली ट्रंप-पुतिन की बैठक से पहले निफ्टी में सुस्त कारोबार देखने को मिला और यह सीमित दायरे में ही रहा। जब तक निफ्टी 24,337 के ऊपर बना रहेगा, कुल मिलाकर तेजी का रुझान कायम रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 24,660 और 24,850 पर रेजिस्टेंस है। जबकि 24,337 से नीचे गिरने पर फिर से मंदड़िए हावी हो सकते हैं।
बाजार के टेक्निकल स्ट्रक्चर पर बात करते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि कल की तेजी 24,670 के स्तर पर पहुंचने के बाद थम गई। ऑसिलेटर्स की पोजीशन और छोटी समय-सीमाओं में बनने वाले रिवर्सल पैटर्न तेजी आने की संभावना को मजबूती दे रहे हैं। आगे निफ्टी में 24,850-25,000-25,200 के टारगेट मुमकिन है। हालांकि, अगर निफ्टी आज 24,540 से नीचे चला जाता है, तो हमें तेजी के नजरिए की फिर से समीक्षा करनी पड़ सकती है। हालांकि 24,000 तक सीधे गिरने की संभावना कम ही दिखती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com