Jammu and Kashmir: बादल फटा…मंदिर के दर्शन कर लौटे श्रद्धालु बोले- हम तो आ गए, लेकिन अभी भी कई लापता – Jammu and Kashmir: Cloud burst… devotees who returned after visiting the temple said

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है, जहां पर लोग धार्मिक यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। बादल फटने की घटना के बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। घटना होने के बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू किया गया है।

प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर राहत बचाव का काम चल रहा है। मचैल माता के दर्शन करके लौटे श्रद्धालुओं ने कहा कि हम तो सुरक्षित आ गए, लेकिन अभी भी हमारे कुछ रिश्तेदार फंसे हुए हैं। कुछ लोग लापता हैं और हमें उनकी चिंता है। हम माता से यही मांगते हैं कि सब लोग सुरक्षित रहें। डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने न्यूज24 को बताया कि 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर राहत बचाव का काम चल रहा है।

—विज्ञापन—

हादसे के बाद व्यवस्था हुई ठप

हादसे के समय कई श्रद्धालु मचैल माता के दर्शन करने चशोटी गांव पहुंचे थे। जब बादल फटा उस वक्त यात्रा शुरू होने वाली थी। जब वहां पर बादल फट गया तो श्रद्धालुओं की बसें, टेंट और कई शॉप्स थीं। सब कुछ पानी के साथ बह गया।

—विज्ञापन—

राहत और बचाव कार्य जारी

किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद कई लोग लापता हैं। इस घटना के बाद मौके पर प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य लगातार जारी है। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें- किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही का मंजर, सामने आई डराने वाली वीडियो

Read More at hindi.news24online.com