Dividend Stock: हर एक शेयर पर ₹110 का शानदार डिविडेंड, 19 अगस्त रिकॉर्ड डेट; 2 साल में 135% उछली कीमत – industrial and prudential investment company is giving rs 110 per share final dividend record date is on august 19 stock jumps 135 percent in 2 years

इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 110 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। यह कोलकाता की कंपनी है और 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

फाइनल डिविडेंड की घोषणा मई महीने में हुई थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Industrial & Prudential Investment Company का शेयर 14 अगस्त को BSE पर 6845.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1150 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर 2 साल में 135 प्रतिशत और 6 महीनों में 32 प्रतिशत चढ़ा है। 3 महीनों में कीमत 18 प्रतिशत उछली है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8300 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 5001 रुपये है।

इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इनवेस्टमेंट कंपनी ने आखिरी बार साल 2016 में बोनस शेयर बांटे थे। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिले थे।

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 123 प्रतिशत बढ़कर 2.93 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1.31 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 7.28 करोड़ रुपये था।

शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 13.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही में 10.57 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 59.69 करोड़ रुपये रहा।

Read More at hindi.moneycontrol.com