Stocks To BUY: शेयर बाजार में तिमाही नतीजे निवेशकों के लिए नई दिशा तय करते हैं, और इस बार भी कुछ कंपनियों के शानदार प्रदर्शन ने ब्रोकरेज हाउसों का ध्यान खींचा है। जून तिमाही के आंकड़ों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने ऐसे 5 शेयरों की पहचान की हैं, जो मौजूदा स्तर से 30% से लेकर 56% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, ऑयल इंडिया, एमएम फोर्जिंग्स, डेटा पैटर्न्स और ग्रासीम इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक शामिल हैं। इन कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल, सेक्टर में बेहतर ग्रोथ पोटेंशियल और आने वाले समय के ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए ब्रोकरेज ने इन्हें ‘Buy’ रेटिंग दी है। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं, तो कुछ में अस्थायी चुनौतियों के बावजूद लंबी अवधि के लिए दमदार संभावनाएं बनी हुई हैं।
1. ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions)
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर 891 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 56 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कि उसके अनुमान के मुतबिक है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच इस कंपनी का EBITDA ग्रोथ 33 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर को 581 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी तेजी का अनुमान है। ये भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है। जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा करीब 1,896 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर लगभग सपाट है। वहीं इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.4 फीसदी घटकर 8,749 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने उसे कंपनी के प्रोडक्शन और वॉल्यूम में आगे इजाफे की उम्मीद है, जिसके चलते उसने शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है।
3. एमएम फोर्जिंग्स (MM Forgings)
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इस शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बनाए रखी है और इसे 430 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ये इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 42% की तेजी आने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का जून तिमाही में EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट उसके अनुमान से कम रहा। लेकिन फिलहाल यह शेयर काफी वाजिव वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कंपनी की रेवेन्यू आने वाली तिमाही में अपनी इंडस्ट्रीज की ग्रोथ से बेहतर रह सकती है।
4. डेटा पैटर्न्स (Data Patterns)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को 3400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 35 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के तिमाही नतीजे उसके अनुमान से काफी कम रहे हैं। मैनेजमेंट ने इसकी वजह लगभग 270 करोड़ रुपये के रेवेन्यू डिफरमेंट को बताया, जिसके अब दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही में दर्ज होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू में देरी के बावजूद, कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 20%-25% की ग्रोथ गाइडेंस बरकरार रखी है, जिसके चलते वह शेयर पर बुलिश बना हुआ है।
5. ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 3500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। फिलहाल यह शेयर 2690 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। ऐसे में ये इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी की तेजी का अनुमान है। ये एक डायवर्सिफाइड कंपनी है, जिसकी उपस्थिति सीमेंट से लेकर केमिकल्स और टेक्सटाइल्स बिजनेस में भी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com