Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 14 अगस्त को हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। इस पूरे कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की उछाल देखने को मिली। इसी के साथ शेयर बाजार में पिछले 6 हफ्तों से जारी लगातार गिरावट का सिलसिला टूट गया। शेयर बाजार का पूरा फोकस ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बैठक के नतीजों पर टिका है। यह बैठक कल 15 अगस्त को अलास्का में होगी।
निवेशकों के ₹83,000 करोड़ डूबे
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
2,305 शेयरों में रही गिरावट
कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 80,597.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 11.95 फीसदी या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,631.30 के स्तर पर बंद हुआ। FMCG इंडेक्स को छोड़कर, बाकी सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।
हालांकि ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली का माहौल रहा। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते निवेशक आज शेयर बाजार में करीब 83,000 करोड़ रुपये के नुकसान में रहे।
निवेशकों के ₹83,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 अगस्त को घटकर 444.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 13 अगस्त को 445.39 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 83,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 83,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 1.65 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), एशियन पेंट (Asian Paint), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 1.47 फीसदी से लेकर 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरों में 0.80 फीसदी से लेकर 1.48% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,305 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,215 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,761 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,305 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 149 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 122 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 106 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com